Breaking News

VIDEO ; आ गया सीमा हैदर की फिल्म का ट्रेलर, रोल देखकर आप भी हो जाएंगे हैरान

नोएडा (ईएमएस)। सीमा हैदर पर बनी फिल्म कराची टू नोएडा का ट्रेलर जारी हो गया है। ‎मिली जानकारी के अनुसार जानी फायरफॉक्स ने 3 मिनट का ट्रेलर रिलीज कर दिया है। फिल्म में सीमा हैदर की किरदार का नाम सायमा हैदर खान रखा गया है। गुलाम हैदर के रोल में बॉलीवुड एक्टर एहसान खान नजर आ रहे हैं। फिल्म के ट्रेलर में हिन्दुस्तान से पाकिस्तान तक के कई सीन दिखाए गए हैं। ‎फिल्म में सीमा हैदर के अलावा सचिन मीणा, सीमा के पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर समेत कई किरदारों को दिखाया गया है। फिल्म में कई ऐसे डायलॉग दिखाए गए हैं जिनपर विवाद हो सकता है। यही नहीं जिस सीमा हैदर पर पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका जताई जा रही है, उसे फिल्म में रॉ का ही एजेंट बताया गया है। फिल्म कराची टू नोएडा अमित जानी और भारत सिंह मिलकर प्रॉड्यूस कर रहे हैं जबकि निर्देशन जयंत सिन्हा का है। सीमा हैदर का किरदार फरहीन फलक निभा रही हैं वहीं सचिन मीणा के रोल में आदित्य राघव हैं। गदर-2 के मेजर मलिक रोहित चौधरी कराची पुलिस कमिश्नर और याया खान मनोज बक्शी पाकिस्तानी आर्मी अफसर के रोल में दिखेंगे।

गौरतलब है कि पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर अपने चार बच्चों के साथ इसी साल नोएडा आ गई थी। इस समय वह अपने प्रेमी सचिन मीणा के साथ नोएडा के रबूपुरा गांव में रह रही है। सीमा के पाकिस्तानी जासूस होने की आशंका भी जाहिर की जा रही है, जिसकी अभी जांच चल रही है। वहीं, सीमा का कहना है कि पबजी गेम खेलते हुए उसकी मुलाकात सचिन से हुई थी। इसके बाद दोनों में प्यार हो गया और वह पाकिस्तान से भारत आ गई। सीमा अवैध तरीके से नेपाल के रास्ते भारत में दाखिल हुई थी, जिसकी वजह से उसे गिरप्तार किया गया था।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …