उत्तर प्रदेश के वाराणसी में झमाझम बारिश शुरू हो गई है। इसके साथ ही मानसून द्रोणी हिमालय की तलहटी से दक्षिण दिशा की ओर बढ़ गया है। इसको देखते हुए मौसम विभाग ने दो दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में इस दौरान भीषण बारिश हो सकती है। इसके साथ उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त को मूसलाधार बारिश का अनुमान लगाया गया है।
देश के विभिन्न हिस्सों में एक बार फिर से आज से बारिश का नया दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि 21 अगस्त को पूर्वी यूपी में झमाझम बारिश होने वाली है। उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों को लेकर मौसम विभाग ने बताया है कि उत्तराखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त को मूसलाधार बारिश के संकेत हैं। इसके अलावा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 21 अगस्त को झमाझम बारिश होने वाली है। दक्षिण भारत के लिए IMD का पूर्वानुमान है कि तेलंगाना में 19 अगस्त को तेज बारिश होगी।
इन जिलों में भारी बारिश की संभावना
मौसम विभाग के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, मानसून की ट्रफ लाइन यानी हवा में कम दबाव का क्षेत्र वर्तमान में बंगाल की खाड़ी में बन रहा है। इसके चलते गुरुवार के बाद पछुआ हवाओं से राहत मिलनी शुरू हो गई है। इसके तहत अगले 3 दिनों में लखीमपुर खीरी, सीतापुर, शाहजहांपुर, कन्नौज, हरदोई, फर्रुखाबाद, गोंडा, बस्ती, श्रावस्ती, सिद्धार्थनगर, बहराइच, लखनऊ, बाराबंकी, उन्नाव, मैनपुरी, कानपुर नगर, कानपुर देहात, औरैया, जालौन, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, प्रतापगढ़, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, जौनपुर, वाराणसी, चंदौली, संत रविदास नगर, सोनभद्र और इसके आसपास के इलाकों में भारी से अतिभारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।