IMD भारतीय मौसम विभाग ने ताजा पूर्वानुमान जारी करते हुए यूपी के 2 जिलों में मेघ गर्जन के साथ वज्रपात तथा 13 जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी किया है। अगले कुछ घंटे में मानसून अब अपना रौद्र रूप दिखाएगा। इस दौरान मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया गया है।
भारतीय मौसम विभाग ने यूपी के 2 जिलों में मेघ गर्जन के साथ आंधी और वज्रपात की चेतावनी जारी किया गया है। 13 जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ चक्रवात और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना जताई गई है। गोंडा- बहराइच के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। कुछ जिलों में अच्छी बरसात होने के कारण लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली है। बादलों की आवाजाही के बीच गोंडा में उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल रहे। इसी बीच मौसम विभाग से राहत भरी खबर आई है। यूपी के गोंडा- बहराइच सहित 15 जिलों में में मानसून के एक्टिव होने से मूसलाधार बारिश के साथ आंधी और बिजली की चेतावनी जारी किया गया है। आज तापमान में एक से दो डिग्री की गिरावट देखने को मिल सकती है। यूपी के अन्य स्थानों पर अगले कुछ घंटों में लोगों को एक बार उमस भरी गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है। इस दौरान मंगलवार को प्रदेश में अधिकतम तापमान 35.1 डिग्री और न्यूनतम 27.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। देवीपाटन मंडल के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर सहित आसपास के जिलों में जुलाई माह बीतने के कगार पर औसत से कम बारिश हुई है।
इन जिलों में मेघ गर्जन मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात की चेतावनी
अंबेडकरनगर, अयोध्या, संत कबीर नगर, गोरखपुर, बस्ती, सीतापुर, बहराइच, गोंडा, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, अयोध्या, बाराबंकी, बलरामपुर, श्रावस्ती, लखीमपुर खीरी, जिसमें बहराइच और गोंडा में रेड अलर्ट आईएमडी ने जारी किया मूसलाधार बारिश के साथ वज्रपात के लिए सतर्क किया गया है।