Breaking News

UP Weather Forecast : बरेली में झमाझम बारिश…8वीं तक के स्कूल बंद, आज इन जिलों में अलर्ट, इस तारीख तक ऐसा ही रहेगा मौसम

यूपी में मौसम तेजी से करवट ले रहा है। बरेली में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। ऐसे में 8वीं तक के स्कूल की छुट्‌टी कर दी गई है। शनिवार को 35 जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। बंगाल की खाड़ी से आ रही नम हवाओं के चलते यूपी में बारिश का सिलसिला 3 दिन अभी और बढ़ गया है। मौसम विभाग ने 25 की बजाय अब 28 सितंबर तक बारिश का अनुमान जारी किया है।

इन 35 जिलों में आज बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, कानपुर, लखनऊ, उन्नाव, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, आगरा, अयोध्या, एटा, मैनपुरी, कन्नौज, इटावा, औरैया, कानपुर देहात, बाराबंकी, रायबरेली, फतेहपुर, अमेठी, बलिया,​​​​​​प्रतापगढ़, प्रयागराज, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज, गोरखपुर, अंबेडकर नगर, देवरिया, कुशीनगर, गाजीपुर, चंदौली, सोनभद्र, जौनपुर, वाराणसी में बिजली गिरने के साथ भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

बरेली में बारिश के चलते 8वीं तक के स्कूल बंद, सोमवार को खुलेंगे

बरेली में शनिवार सुबह भारी बारिश शुरू हुई। डेढ़ घंटे तक झमाझम बारिश से कई इलाकों में पानी भर गया। बारिश के चलते आज 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। कल रविवार है, ऐसे में सोमवार को स्कूल खुलेंगे।

मौसम विभाग ने आज बारिश के साथ गरज-चमक और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। BSA विनय कुमार ने बताया कि 23 सितंबर को बारिश के चलते यह आदेश जारी किया है। जिससे बच्चों और शिक्षकों को कहीं जल भराव और बारिश में परेशानी का सामना न करना पड़े।

बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र बनने से बारिश के आसार

कानपुर की CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय का कहना है कि बंगाल की खाड़ी में निम्न दबाव का क्षेत्र अभी झारखंड से सटे इलाकों पर है। इसके अगले 2 दिनों के दौरान झारखंड और दक्षिण बिहार में पहुंचने की संभावना है। नम हवाएं यूपी की तरफ भी तेजी से बढ़ रही हैं। इसके असर से यूपी में लगातार बारिश का दौर जारी है।

बारिश के बाद भी रेड जोन में यूपी

बीते 1 सप्ताह से बारिश को लेकर रोजाना ही यलो अलर्ट जारी किया जा रहा है। बादल भी जमकर बरस रहे हैं, लेकिन बारिश का आंकड़ा औसत बारिश से 52% तक कम है। बीते 1 सप्ताह (14 से 20 सितंबर) में औसतन जहां 36.50 मिमी बारिश होनी थी, वहां 17.50 मिमी ही बारिश रिकॉर्ड की गई। किसी-किसी जिलों में एक ही दिन में 20 से 50 मिमी. बारिश तक बरस जा रहा है। हालांकि पूर्वी यूपी में खड़ी धान की फसलों पर बारिश का पानी कुछ ज्यादा मेहरबान नहीं हुआ। ऐसे में धान बोने वाले किसानों को सिंचाई करनी पड़ रही है।

शुक्रवार को इन जिलों में बरसा पानी
 
जिला बारिश
रायबरेली 73 मिमी
अयोध्या 53.6 मिमी
शाहजहांपुर 18 मिमी
बहराइच 10 मिमी
बाराबंकी 9.4 मिमी
उन्नाव 4.5 मिमी
फतेहपुर 4 मिमी
मैनपुरी 1.5 मिमी
कानपुर 1.2 मिमी
आगरा 0.9 मिमी
अलीगढ़ 0.8 मिमी
वाराणसी 0.6 मिमी

Check Also

विश्व के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ को सुरक्षित करने को बनाए जा रहे 56 थाने एवं 156 पुलिस चौकी

प्रयागराज । विश्व के सबसे बड़े सनातन धर्म के आयोजन महाकुंभ को सकुशल संपन्न कराने …