Breaking News

up weather: यूपी में मौसम फिर लेने लगा करवट, यहाँ आंधी पानी के साथ बिजली गिरने की चेतावनी जारी

यूपी में मौसम एक बार फिर करवट लेने लगा है। 48 घंटे बाद यूपी के इन इलाकों में आंधी पानी के साथ आकाशीय बिजली गिरने की चेतावनी जारी किया गया है। नवरात्र के शुरुआत होते ही एक बार फिर बारिश होने की संकेत मिल रहे हैं। फिलहाल IMD ने यूपी के इन इलाकों में दो दिन बाद हल्की से मध्यम बारिश आंधी तूफान के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया है।
यूपी में मौसम एक बार फिर करवट लेने वाला है। नवरात्र के पहले दिन हल्की से मध्यम बारिश होने के संकेत मिल रहे हैं। 15 अक्टूबर से नवरात्र की शुरुआत हो रही है। बीते तीन दिनों से दिन में तेज धूप निकलने के साथ शाम होते ही मौसम ठंड होने लगता है। रातें अब ठंड होने लगी है। ग्रामीण क्षेत्रों में अब सुबह फाग जैसी स्थिति बनने लगी है। आसमान में धुंध छाई रहती है। मानसून के बारिश का सीजन समाप्त हो चुका है। अब चक्रवाती स्थित के कारण बेमौसम बरसात हो सकती है। नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव होने के कारण यूपी में 2 दिन बाद हल्की से मध्यम बारिश की संभावना बनने लगी है। मौसम विभाग ने पूर्वी और पश्चिमी जिलों के लिए अलग-अलग अलर्ट जारी किया है। पूर्वी यूपी में 16 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश होने के साथ-साथ आंधी तूफान वज्रपात और आकाशीय बिजली गिरने के लिए अलर्ट किया गया है। मौसम विभाग ने खराब मौसम में लोगों को बेवजह घर से न निकलने की सलाह दिया है।
UP Weather today : 16 अक्टूबर को हल्की से मध्यम बारिश आंधी तूफान और वज्रपात के साथ बिजली गिरने का अलर्ट जारी किया गया है। पूर्वी यूपी के बहराइच, श्रावस्ती, गोंडा, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संतकबीर नगर, महाराजगंज, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया, आजमगढ़, मऊ, बलिया, सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, कौशांबी, सहित पूर्वी यूपी के 23 जिलों जिलों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।

Check Also

देवता-राक्षस नहीं, राजा और ऋषि के युद्ध में हुआ था ब्रह्मास्त्र का पहला प्रयोग,मची थी ऐसी तबाही

पौराणिक कथाओं के अनुसार हमारे देवी देवताओं के पास एक से बढ़कर एक कई दिव्यास्त्र …