Breaking News

UP Rain Forecast : यूपी में फिर शुरू होगा भयंकर बारिश का दौर, पढ़ें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

 
UP Rain Forecast: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मानसून मेहरबान हो गया है। मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों का पूर्वानुमान जारी किया है। इस बीच यूपी को दो हिस्सों में बांटकर बारिश की चेतावनी जारी की गई है। उत्तर प्रदेश में बीते करीब एक सप्ताह से कहीं बारिश और बूंदाबांदी से मौसम सुहाना बना हुआ है। जबकि कहीं तेज धूप से लोग बेहाल हैं। अब मौसम विभाग ने 24 जुलाई से यूपी में फिर बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग लखनऊ के अनुसार, सोमवार 24 जुलाई को पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई स्थानों पर और पूर्वी उत्तर प्रदेश में कुछ स्थानों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है।
मौसम विभाग ने मंगलवार को कई जिलों में तेज बारिश को लेकर अलर्ट भी जारी है। फिलहाल सोमवार को भी पश्चिमी व पूर्वी यूपी में कई जगह बारिश होते देखने को मिल सकती है। इसके साथ ही बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद समेत कई जिलों में बिजली गिरने की भी आशंका जताई गई है

इसके साथ ही रविवार को अमरोहा, बागपत, बिजनौर, गौतमबुद्धनगर और गाजियाबाद में बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। हापुड़, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और शामली के आसपास के क्षेत्र में गरज-चमक के साथ बिजली गिरने का अलर्ट है।

25 जुलाई को अलीगढ़, अमरोहा, बदायूं, बागपत, बहराइच, बलरामपुर, बाराबंकी, बरेली, बस्ती, बिजनौर, बुलंदशहर, देवरिया, एटा, फर्रुखाबाद, गौतमबुद्घनगर, गाजियाबाद, गोंडा, गोरखपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कासगंज, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, महाराजगंज, मथुरा, मेरठ, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीर नगर, सहारनपुर, संभल, शाहजहांपुर, शामली, सिद्घार्थनगर, सीतापुर, श्रावस्ती और इसके आसपास के क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

Check Also

बड़ी कार्रवाई : पंजाब पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन खालिस्तानी आतंकियों का एनकाउंटर,

थाना पूरनपुर क्षेत्र में पुलिस मुठभेड़ के बाद अंजाम दी गई बड़ी कार्रवाई पीलीभीत। बीती …