Breaking News

UP Rain Alert: मौसम विभाग ने 29 जिलों में आज जारी किया बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

प्रदेश में मानसूनी झमाझम बारिश शनिवार को भी जारी रही। लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर इलाकों में मध्यम से भारी बरसात ने मौसम को खुशनुमा बना दिया। अब आने वाले दिनों के लिए मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी कर दिया है।

बारिश का असर पारे पर, पारा सामान्य से नीचे उसके अनुसार रविवार को यानी आज भी लोग झमाझम का लुत्फ उठा सकेंगे। लेकिन सोमवार से इसमें धीरे-धीरे कमी आने लगेगी। बारिश कम होगी लेकिन बादलों की आवाजाही बनी रहेगी। उधर बारिश का असर पारे पर भी दिखा और ज्यादातर इलाकों में पारा सामान्य से नीचे चला गया।

कन्नौज में सबसे ज्यादा हुई बारिश
आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक कन्नौज में 24 घंटे में सबसे ज्यादा 81 मिमी बरसात रिकॉर्ड हुई। अयोध्या में 72 मिमी, शाहजहांपुर में 71 मिमी पानी बरसा। इसी तरह बाराबंकी, सीतापुर, समेत कई इलाकों में लोगों ने झमाझम बारिश का लुत्फ उठाया।

बारिश की वजह से तापमान में आई गिरावट


लगातार जारी बारिश के कारण प्रदेश के अधिकतर इलाकों में दिन का तापमान सामान्य से सात डिग्री तक नीचे या इसके आसपास दर्ज किया गया। लखनऊ में पारा 30 डिग्री से नीचे जा पहुंचा और 28.9 डिग्री दर्ज हुआ। हरदोई, कानपुर नगर, फतेहपुर, फुरसतगंज-रायबरेली, झांसी, उरई, शाहजहांपुर, नजीबाबाद समेत आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया।

29 जिलों में आज यहां बारिश और बिजली गिरने का अलर्ट

अंबेडकरनगर, अमेठी, औरैया, अयोध्या, बहराइच, बांदा, बरेली, बाराबंकी, चित्रकूट, इटावा, फर्रुखाबाद, फतेहपुर, गोंडा. हमीरपुर, जालौन, झांसी, कन्नौज, कानपुर, लखीमपुर खीरी, ललितपुर, लखनऊ, महोबा, मैनपुरी, पीलीभीत, रायबरेली, शाहजहांपुर, सीतापुर, सुल्तानपुर, उन्नाव व आसपास तेज बारिश हो सकती है।

10 जिलों में येलो अलर्ट
इसके अलावा आगरा, बरेली, बस्ती, चित्रकूट, कौशांबी, महाराजगंज, प्रतापगढ़, रायबरेली, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर में बिजली गिरने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …