Breaking News

Shah Rukh Khan: शाहरुख के पास हैं इतने अवॉर्ड्स, 9 मंजिला ऑफिस में इन्हें रखते हैं; बोले- मुझे पुरस्कार लेने में….

शाहरुख खान ने हाल ही में खुलासा किया है कि उनके पास 300 अवॉर्ड्स हैं। उन्होंने अपने घर में एक कमरा भी बनवाया है, जहां वे इन अवॉर्ड्स को रखते हैं।

शाहरुख ने यह भी कहा कि उन्हें अवॉर्ड्स लेने में कोई शर्म नहीं है। उन्हें दर्शकों से प्यार पाना बहुत पसंद है।

शाहरुख के पास हैं 300 अवॉर्ड्स

द गार्डियन के साथ इंटरव्यू के दौरान शाहरुख से पूछा गया कि क्या उनके पास घर में अवॉर्ड्स रखने के लिए अलग से कोई स्पेशल जगह है? जवाब में एक्टर ने कहा- मेरा पास इस कमरे से भी बड़ा कमरा है। मेरे पास 300 अवॉर्ड्स हैं। मेरे पास 9 मंजिला ऑफिस है और हर मंजिल पर कुछ अवॉर्ड्स रखे गए हैं।

दरअसल, यह कोई ट्रॉफी रूम नहीं है। यह एक लाइब्रेरी है, जिसे इंग्लिश लाइब्रेरी की तरह डिजाइन किया गया है।

‘मैं अवॉर्ड लेने के मामले में बेशर्म हूं’

जब शाहरुख से आगे पूछा गया कि क्या उन्हें अवॉर्ड्स लेना पसंद है, तब एक्टर ने कहा- मैं इसका आनंद लेता हूं। मैं इस मामले में बहुत बेशर्म हूं। मुझे अवॉर्ड पाना पसंद है। मुझे सेरेमनी बहुत पसंद है। अगर मुझे कोई स्पीच देना हो तो मैं थोड़ा घबरा जाता हूं।

शाहरुख ने आगे कहा कि जब वे इंटरनेशनल स्टेज पर अवॉर्ड लेने के लिए मौजूद रहते हैं, तब उन्हें थोड़ी घबराहट होती है। वे अपने सेंस ऑफ ह्यूमर को भी कंट्रोल करने की कोशिश करते हैं।

‘अवॉर्ड के मामले में मैं थोड़ा लालची हूं’

यह पहली बार नहीं है जब शाहरुख ने अवॉर्ड्स के प्रति अपना प्यार जाहिर किया है। हाल ही में मुंबई में आयोजित 2024 में दादा साहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवॉर्ड्स में शाहरुख को जवान के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड मिला है। यहां उन्होंने कहा था कि जब पुरस्कार पाने की बात आती है तो वे थोड़े लालची हो जाते हैं।

एक्टर ने आगे कहा- मैं जूरी को धन्यवाद देता हूं जिन्होंने मुझे बेस्ट एक्टर अवॉर्ड के लिए योग्य समझा। मुझे लंबे समय से एक्टर का अवॉर्ड नहीं दिया गया था। ऐसा लग रहा था कि जैसे यह दोबारा नहीं मिलेगा। इसलिए अब मैं बेहद खुश हूं। मुझे अवॉर्ड लेना बहुत पसंद है। मैं थोड़ा लालची हूं।

Check Also

आज बना वृद्धि योग, इन 6 राशियों की हर मुश्किल से मुक्ति दिलाएंगे शनिदेव, बनेंगे सारे काम

ग्रहों की बदलती चाल की वजह से हर किसी व्यक्ति के जीवन पर काफी गहरा …