Breaking News

Sawan 2023: 4 जुलाई के बाद चमक उठेगी इन राशियों की किस्मत, सावन में बरसेगी शिव कृपा

भोलेनाथ को खुश करने के लिये सावन का महीना सबसे अच्छा माना जा रहा है, इस बार तो अधिकमास के चलते सावन दो महीने का होगा, 4 जुलाई 2023 से सावन शुरु होगा, 31 अगस्त 2023 को खत्म होगा, इस तरह लोगों को भगवान शिव की कृपा पाने के लिये जुलाई तथा अगस्त दो महीने मिलेंगे, 2023 में जुलाई तथा अगस्त महीने में ग्रह-दशाएं ऐसी रहने वाली है, जो दुर्लभ योग बना रही है, ये योग कुछ राशि के जातकों के लिये खास रहने वाला है, इन जातकों को सावन महीने में शिव की कृपा से खूब पैसा, सफलता तथा खुशियां मिलेगी।

इन राशियों पर मेहरबान रहेंगे भोलेनाथ
मेष- ज्योतिष के मुताबिक इस राशि के जातक शिव की प्रिय राशियों में से एक है, इस बार सावन पर बन रहे दुर्लभ योग मेष राशि के जातकों को जीवन में अपार सुख तथा संपत्ति देने वाले हैं, अटके काम पूरे होंगे, नौकरी में चल रहा तनाव दूर होगा।

सिंह- इस राशि वालों के लिये सावन का महीना भाग्यशाली साबित हो सकता है, आपके उच्च अधिकारी आपके काम की तारीफ करेंगे, पदोन्नति हो सकती है, धन लाभ होगा, पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है।

धनु- इस राशि वालों के लिये सावन का महीना करियर में लाभ देगा, नौकरी तलाश रहे लोगों को सफलता मिलेगी, आत्मविश्वास बढेगा, व्यापारी वर्ग को मुनाफा हो सकता है, विदेश यात्रा पर जा सकते हैं।

तुला- इस राशि के जातकों के लिये सावन का महीना करियर में अच्छे दिन लेकर आएगा आपको बड़ा पद मिल सकता है, सैलरी में तगड़ी बढोतरी हो सकती है, जीवन में कई सुखद बदलाव आएंगे, पार्टनर मिल सकता है।

वृश्चिक- इस राशि वालों को सावन में खास लाभ मिल सकता है, नौकरी-पेशा लोगों के काम की सराहना होगी, उन्हें नई जिम्मेदारी मिल सकती है, आप आर्थिक रुप से मजबूत हो सकते हैं, कारोबार में तरक्की के नये रास्ते खुलेंगे।

Check Also

गुजरात की ‘निर्भया’ आखिरकार हार गई जिंदगी की जंग, एक सप्ताह तक जीवन के लिए संघर्ष करने के बाद….

– भरूच की दुष्कर्म पीड़ित बच्ची एक हफ्ते तक लड़ी जिंदगी से जंग – दिल …