Breaking News

Mausam Alert : कानपुर में 4.5 डिग्री के साथ 13 साल का रिकॉर्ड टूटा, अभी-अभी आया ताज़ा अपडेट

-शहडोल में पारा 1 डिग्री, अयोध्या में 2.5 डिग्री

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर में इन दिनों कड़ाके की ठंड पड़ रही है. घाटी के कई इलाकों में तापमान शून्य से नीचे पहुंच चुका है। जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में बीते रविवार न्यूनतम तापमान -5.9 डिग्री तक पहुंच गया, जो इस सीजन की सबसे ठंडी रात थी. उत्तरी कश्मीर के तंगमर्ग के द्रुंग में एक झरना जम गया, जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक उमड़ पड़े। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी के कारण देश के उत्तरी राज्यों में सर्दी तेज होती जा रही है। मप्र में 7 दिनों से शीतलहर चल रही है। भोपाल, जबलपुर समेत 37 जिलों में कोल्ड वेव का अलर्ट है। शहडोल में तापमान 1.0 डिग्री पहुंच चुका है। उत्तर प्रदेश के अयोध्या में पारा 2.5 डिग्री पहुंच चुका है। कानपुर में 13 साल बाद न्यूनतम तापमान 4.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यहां 2011 में 15 दिसंबर को न्यूनतम तापमान 4.7 डिग्री दर्ज हुआ था।

राजस्थान में अगले चार दिन कड़ाके की ठंड पडऩे का अनुमान है। सीजन में पहली बार शीतलहर का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। फतेहपुर (सीकर) में तापमान माइनस में रिकॉर्ड किया गया। माउंट आबू में पत्तों पर बर्फ जम गई है। मौसम विभाग ने सोमवार को बिहार-हरियाणा समेत 14 राज्यों में कोल्ड वेव का अलर्ट जारी किया है। पंजाब और मप्र में सीवियर कोल्ड वेव की चेतावनी जारी की गई है।

मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर के कई जिलों में शीतलहर चलने की संभावना है, जिससे आने वाले दिनों में तापमान में और भी गिरावट देखने को मिल सकती है। वहीं, श्रीनगर में इस पूरे हफ्ते अधिकतम तापमान 7 से 9 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -2 से -4 डिग्री सेल्सियस के आसपास रह सकता है। इस दौरान बादलों की आवाजाही भी बने रहने के आसार हैं।

Check Also

साध्वी वेशभूषा में खूब मिली चर्चा, अब फूट-फूटकर रोई हर्षा…

-महाकुंभ छोड़ने का लिया फैसला बोली-गुरूदेव का किया अपमान प्रयागराज । महाकुंभ में अपनी खूबसूरती …