महिला अपना बैग लेकर हुई मौके से गायब, राजस्थान के रहने वाले थे मृतक
सीसीटीवी कैमरों कॉल डिटेल के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी पुलिस
महिला के मिलने पर ही साफ होगी तस्वीर , पत्नी के आधार कार्ड पर लिया था कमरा
चिनहट थाना क्षेत्र में मौजूद होटल सैफरान के कमरा नंबर 208 की घटना
लखनऊ। राजधानी के चिनहट इलाके में 18 जनवरी को राजस्थान से महिला मित्र के साथ आए कारोबारी का शव संदिग्ध परिस्थितियों में होटल के बाथरूम में बिना कपड़ों के पड़ा मिलने से हड़कंप मच गया। साथ में आई महिला मित्र पुलिस को देखते ही मौके से भाग निकली। बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और सीसीटीवी कैमरों कॉल डिटेल के आधार पर जांच पड़ताल कर महिला मित्र की तलाश शुरू कर दी। बताते चलें कि कारोबारी नीलेश भंडारी 44 राजस्थान के जालौन लेटा के रहने वाले थे। 18 जनवरी दिन शनिवार अपनी महिला मित्र आकांक्षा जैन के राजधानी पहुंचे जहां चिनहट थाना क्षेत्र के कमता स्थित होटल सैफरान में पत्नी की आईडी पर कमरा नंबर 208 लिया।
मंगलवार उनका शव कमरे के बाथरूम में नग्न अवस्था में पड़ा मिला होटल कर्मचारियों की खबर पर पहुंची पुलिस लेकिन तब तक महिला मित्र गायब हो चुकी थी। सूत्र बताते है, कि महिला मित्र पर स्थिति साफ नहीं की वो साथ में आई की लखनऊ में मिली वहीं कॉल गर्ल होने की आशंका जताई जा रही लेकिन जब तक वो मिलती नहीं तब तक स्थिति साफ नहीं हो पाएगी। पुलिस के अनुसार शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया परिजनों के आने के बाद ही कारोबारी के राजधानी आने का कारण स्पष्ट हो पाएगा होटल के सीसीटीवी कैमरे समेत तमाम चीजों के जरिए जांच पड़ताल कर महिला मित्र की तलाश की जा रही है ।