Breaking News

Lok sabha election 2024 : क्या बिना पीएम चेहरे के चुनाव लड़ेगा विपक्षी गठबंधन, जानिए क्या बना प्लान !

नई दिल्ली। 6 महीने के भीतर देश में लोकसभा चुनाव होने वाले है। आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष की ओर से प्रधानमंत्री की रेस में कौन होगा। इसे लेकर सियासी गलियारों में तमाम तरह की बातें की जा रही है। इसी बीच विपक्षी संगठन इंडिया गठबंधन के पीएम कैंडिडेंट को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कांग्रेस का पार्टी का रूख साफ कर दिया। खड़गे ने न्यूज एजेंसी एएनआई को बताया कि इंडिया अलायंस के पीएम चेहरे को लेकर बुधवार (1 नवंबर) को कहा, ”चुनकर आने के बाद सब बैठेंगे और डिसाइड (फैसला) करेंगे।

खड़गे के बयान से ये साफ हो जाता है कि इंडिया गठबंधन आगामी लोकसभा चुनाव बिना पीएम चेहरा के लड़ा जा सकता है।

 

आपको बता दें कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में प्रचार के लिए सुकमा जिले पहुंचे थे, जहां उन्होंने एक चुनावी रैली की, और जनता को संबोधित किया। अपने संबोधन में खड़गे मोदी सरकार पर बरसे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो वादे किए हैं वे पूरे किए जाएंगे. कांग्रेस ने एयरपोर्ट और कारखाने बनाए, बीजेपी ने उन्हें अमीरों को बेच दिया. उन्होंने कहा कि हम सबने मिलकर बड़ी मेहनत से इस देश को बनाया है। जो आदमी देश की संपत्ति बेचता है वो देश की भलाई के बारे में नहीं सोचता है। इस दौरान उनकी मीडियाकर्मियों से भी बात हुई।

Check Also

उप्र: संभल में खुदाई के समय पीएसी की बटालियन की रहेगी तैनाती, अब तक हुआ ये बड़े खुलासे

– संभल में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण की चार सदस्यीय टीम के नेतृत्व में सर्वे एवं …