Breaking News

Kundarki Election Result 2024 LIVE : 31 साल बाद टूटेगा कुंदरकी का किला…क्‍या खिलेगा कमल

नई दिल्‍ली : UP bypoll : यूपी की कुंदरकी विधानसभा सीट पर मतगणना जारी है और समाजवादी पार्टी के मोहम्‍मद रिजवान इस सीट पर बढ़त बनाए हुए हैं. कुंदरकी सीट पर पिछले 31 साल से कमल नहीं खिला है. यूपी की नौ विधानसभा सीटों में सबसे ज्‍यादा चर्चा सबसे अधिक मुस्लिम वोट वाली कुंदरकी सीट (Kundarki Assembly Seat) ही है. यहां पर 65 फीसदी मुस्लिम वोटर हैं और मुख्‍य मुकाबला भाजपा और समाजवादी पार्टी के उम्‍मीदवारों के बीच है. यहां पर समाजवादी पार्टी ने हाजी रिजवान को टिकट दिया है तो भाजपा ने रामवीर सिंह को मैदान में उतारा है. इस सीट पर कुल 12 उम्‍मीदवार अपनी किस्‍मत आजमा रहे हैं, जिनमें से 11 उम्‍मीदवार मुस्लिम हैं. ऐसे में भाजपा अपनी जीत का दावा कर रही है.

उम्‍मीदवार का नाम पार्टी मतों का अंतर
रामवीर सिंह भाजपा रामवीर सिंह (BJP) आगे
मोहम्‍मद रिजवान समाजवादी पार्टी मोहम्‍मद रिजवान(SP) पीछे
रिजवान अली निर्दलीय पीछे
रिजवान हुसैन निर्दलीय पीछे
शौकीन निर्दलीय पीछे
मसरूर निर्दलीय पीछे
मोहम्‍मद उबेश निर्दलीय पीछे
मोहम्‍मद उवेश निर्दलीय पीछे
मोहम्‍मद वारिश एआईएमआईएम पीछे
सजैब सम्राट मिहिर भोज समाज पार्टी पीछे
रफातुल्‍लाह बसपा पीछे
चांद बाबू
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम)
पीछे

सपा ने की कुंदरकी में पुनर्मतदान की मांग 

समाजवादी पार्टी ने कुंदरकी सीट पर चुनाव मतदान के दौरान धांधली का आरोप लगाया था और इस सीट पर पुन: मतदान कराने की मांग की थी. उत्तर प्रदेश की कुंदरकी सहित नौ विधानसभा सीटों पर बुधवार को मतदान हुआ था. इस दौरान समाजवादी पार्टी ने अनेक स्थानों पर ‘‘धांधली” और पुलिस प्रशासन द्वारा मतदाताओं को वोट डालने से रोकने की शिकायतें निर्वाचन आयोग से की है.

 

विधानसभा सीट रुझान/नतीजे
सीसामऊ समाजवादी पार्टी आगे
कुंदरकी बीजेपी आगे
करहल समाजवादी पार्टी आगे
गाजियाबाद सदर बीजेपी आगे
मझवां बीजेपी आगे
फूलपुर बीजेपी आगे
खैर बीजेपी आगे
मीरापुर रालोद आगे
कटेहरी बीजेपी आगे

बीजेपी को 31 साल से जीत का इंतजार 

इस सीट पर भाजपा 1993 के बाद से कभी जीत नहीं सकी है. हालांकि इस बार भाजपा नेता इस सीट पर परचम लहराने का दावा कर रहे हैं. कुंदरकी उपचुनाव में 57.7 फीसदी मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.

Check Also

शनिदेव के आशीर्वाद से इन राशियों के जीवन में आया नया मोड़, मिलेगी खुशियां और सफलता चूमेगी कदम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व माना गया है, …