Breaking News

IMD Weather Update : इन जिलों में बरसेंगे बादल, जानें आज इन शहरों में कैसा रहेगा आज का मौसम

IMD Weather Update: दिल्ली- एनसीआर के निवासियों को सुबह हल्की बारिश हुई। इसी को देखते हुए मौसम विभाग ने यूपी कई जिलों में 36 घंटों के लिए हाई अलर्ट जारी किया है। दरअसल इस दौरान अति भारी बारिश होगी। इससे नदी ऊफान पर आने की वजह निचले इलाकों बारिश कहर मचा सकती है।

विभाग के मुताबिक अगले पांच दिनों तक यूपी के कुछ जिलों में भारी बारिश जारी रहेगी। इस दौरान 18 जिलों में लगातार धीमी बारिश होने की संभावना है। निम्न दबाव क्षेत्र के अवशेष के कारण दो दिनों के बाद पूर्वांचल और पश्चिम इलाकों में बारिश गतिविधि में वृद्धि की भविष्यवाणी की गई है।

पूर्वांचल में भारी बारिश की चेतावनी
मौसम विभागे के मुताबिक 8 अगस्त से 10 अगस्त के बीच उत्तर प्रदेश में अति भारी बारिश होगी। इस दौरान कुछ इलाकों में हल्की और मध्यम छिटपुट से काफी व्यापक बारिश होने की संभावना है। पूर्वी उत्तर प्रदेश में 9 अगस्त तक, उत्तराखंड में 10 अगस्त तक और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 8 अगस्त तक बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है।


इन जिलों में होगी भीषण बारिश
मंगलवार को बांदा, प्रतापगढ़, फतेहपुर, चित्रकूट, कौशांबी, जौनपुर, संतकबीरनगर, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, चंदौली, गाजीपुर और सोनभद्र में भारी बारिश हो सकती है। इसी तरह कन्‍नौज, जालौन, बलिया, इटावा, औरैया, झांसी, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, कानपुर नगर, कानपुर देहात, उन्नाव, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकरनगर, आजमगढ़ और मऊ में हल्की बारिश हो सकती है।

Check Also

नशे की हालत में जातिसूचक गालियां…करियर खराब करने की धमकी… सर, देखिए हमारी दुर्दशा!

डीसीपी को दुखड़ा सुनाते फफक पड़ीं छात्रावास की लड़कियां सर, देखिए हमारी दुर्दशा, क्या आपकी …