Breaking News

IMD Weather forecast : इन जिलों के लोग रहे सावधान, अभी-अभी मौसम विभाग का आया बड़ा अपडेट

मेरठ।  यूपी में एक साथ दो पश्चिम विक्षोभ सक्रिय होने से मौसम में बड़ा बदलाव आया है। पश्चिम विक्षोभ की सक्रियता के चलते उत्तर प्रदेश के अधिकांश जिलों में सोमवार को बारिश के साथ आंधी और कई जिलों में ब्रजपात हुआ है। आईएमडी ने आने वाले दो दिन में भारी बारिश के साथ आंधी और ओलावृष्टि की संभावना जताई है।
पश्चिमी विक्षोभ का असर पश्चिम यूपी के जिलों में दिखाई दे रहा है। सोमवार को तेज आंधी और बारिश से मौसम पूरी तरह से बदल गया है। बुजुर्ग और बच्चों गर्म कपड़ों में दिखाई दे रहे हैं। वहीं लोगों ने घरों में कूलर और एसी का उपयोग बंद कर दिया है।

अभी आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा
अक्टूबर के शुरूआत में यूपी से मानसून की विदाई के बाद सोमवार को पूरे प्रदेश में जोरदार बारिश हुई है। पश्चिम यूपी के जिलों में बारिश का असर कुछ अधिक रहा। कुछ जिलों में ओलावृष्टि भी हुई है। मौसम वैज्ञानिक डॉ. एन सुभाष ने बताया कि अभी आने वाले दिनों में मौसम ऐसा ही बना रहेगा। उन्होंने बताया कि यूपी में एक साथ दो पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हुए हैं। जिसके असर से पूरे प्रदेश के मौसम पर इसका असर पड़ा है।
देर शाम से चल रही तेज हवाओं से वातावरण में सर्दी बढ़ गई
उन्होंने बताया कि आज मंगलवार को भी ऐसे ही मौसम रहेगा। दिन में मौसम खुलने के कुछ आसार हैं। उन्होंने बताया कि सहारनपुर, बिजनौर और रामपुर में ओले गिरे जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। इस दौरान सबसे अधिक बारिश नजीबाबाद में 34.6 मिमी रिकॉर्ड की गई है। देर शाम से चल रही तेज हवाओं से वातावरण में सर्दी बढ़ गई है। हवा की रफ्तार काफी तेज है।
पछुआ हवाओं ने चक्रवातीय दबाब पैदा किया
सोमवार को मेरठ और आसपास के जिलों में हवा की गति 40-50 किमी प्रति घंटा रही थी। डॉ. एन सुभाष ने बताया कि पश्चिमी विक्षोभ के बनने से पछुआ हवाओं ने चक्रवातीय दबाब पैदा किया। जिसके कारण मौसम में बदलाव आया है। पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर उत्तर प्रदेश में आज भी दिखाई देगा। इस दौरान कुछ इलाकों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया गया है।

इन जिलों के लोग में बारिश की संभावना
मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, शामली, सहारनपुर, बागपत, मुजफ्फरनगर, गाजियाबाद, मेरठ, गौतमबुद्धनगर, हापुड़, अलीगढ़, बुलंदशहर, हाथरस, कासगंज, एटा, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, बरेली, मैनपुरी, रामपुर, पीलीभीत, शाहजहांपुर, संभल और बदायूं में आज भी बारिश की संभावना बनी हुई है। इन जिलों के लोगों को बदलते मौसम में सावधान रहने की जरूरत है। मौसम में बदलाव सेहत के लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है।

Check Also

दरोगा-सिपाही मारपीट प्रकरण : दरोगा के खिलाफ मुकदमा दर्ज, निलंबन

झांसी । बीते रोज वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के कार्यालय के बाहर कुरुक्षेत्र बने मैदान में …