Breaking News

IMD Rain alert : यूपी के इन जिलों में बारिश और कोहरे की चेतावनी, अभी-अभी आया मौसम का ताजा अपडेट

यूपी में पल-पल मौसम का मिजाज बदल रहा है। तूफान मिगजौम के चलते यूपी में 7 दिसंबर तक बारिश का दौर रहने का अनुमान है। मंगलवार को पूर्वी यूपी के अधिकांश जिलों में बादलों के लुका छुपी का खेल चला रहा। पछुआ हवा चलने के कारण दिन में कहीं-कहीं धूप निकली। लेकिन शाम ढलते ही ठंड का असर दिखना शुरू हो गया। अगले हफ़्ते तापमान में गिरावट के साथ ठंड बढ़ने के आसार हैं। पूर्वी यूपी के तराई क्षेत्र में घना कोहरा पड़ने की संभावना है।

मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर तक यूपी के जिलों में बूंदाबांदी होने की संभावना है। बुधवार को दिन में धूप निकलने के बाद शाम ढलते ही पूर्वी यूपी के गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, अयोध्या, जिलों में fog का असर दिखने लगा है। अगले 48 घंटे में पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में बूंदाबांदी के साथ तेज हवाएं चलने का अनुमान है। मौसम विभाग के मुताबिक 7 दिसंबर तक मौसम ऐसे बना रहेगा। दिन में पछुआ हवा चलने के कारण तापमान में भारी गिरावट होने की उम्मीद है। बंगाल की खाड़ी में बने गंभीर चक्रवाती तूफान मिगजौम का असर 7 दिसंबर यानी कल यूपी में देख सकता है।

मौसम विभाग ने गोंडा, बहराइच, बलरामपुर, श्रावस्ती, कानपुर देहात, जालौन, कानपुर नगर, लखनऊ, इटावा औरैया, हरदोई, बाराबंकी, उन्नाव, अमेठी, रायबरेली, बस्ती, सुल्तानपुर, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, गोरखपुर कुशीनगर अंबेडकर नगर में बूंदाबांदी के आसार हैं। वही गोरखपुर, बस्ती, प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, चंदौली, सोनभद्र, नोएडा, और मुरादाबाद, समेत कई जिलों में बारिश के साथ 35 से 45 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाओं के चलने का अनुमान है।

यूपी में बीते तीन दिनों में तापमान में काफी उलट फेर देखने को मिला है शनिवार को अधिकतम तापमान 28 डिग्री सेल्सियस रहा की न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहा रविवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियस रहा। सोमवार को तापमान 25 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया यह सामान्य से .5 डिग्री सेल्सियस कम रहा। न्यूनतम तापमान 16 डिग्री के आसपास रहा।

Check Also

पनामा नहर पर अमेरिका क्यों चाहता है नियंत्रण….

डोनाल्ड ट्रम्प जनवरी 2025 में दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति की शपथ लेने वाले हैं …