बरेली : हनीट्रैप का जाल अब शहर में भी फैलता जा रहा जिसमें लोगों कों बदल -बदलकर उनको शिकार बनाया जा रहा है। हनीट्रैप में पहले रिटायर्ड कर्नल को अपने जाल में फसाया। इसके बाद शिकायत के नाम पर आईपीएस के जरिए धमकाकर उनसे दो लाख 30 हज़ार रुपए की ठगी की। अभी इस मामले में एसएसपी ने पांच आरोपियों के खिलाफ आदेश कर बारादरी में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कि दूसरा मामला बिहारीपुर के किराना व्यापारी के साथ हो गया।
जिसमें बिहारीपुर के एक किराना व्यापारी हनी ट्रैप का शिकार हुए जिसमें उनसे 21 हज़ार पांच सौ रुपए की ठगी हुई। इस ठगी में भी साइबर क्राइम इंस्पेक्टर बनकर ठग नें बखूबी रोल अदा कर मामले का निपटारा कराया। हालांकि हनी ट्रैप गैंग नें जब व्यापारी से और ज्यादा रुपए की मांग की तो व्यापारी ने कोतवाली पुलिस की ओर रुख़ किया। जिसके बाद उन्होंने कोतवाली पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
किराना व्यापारी द्वारा कोतवाली पुलिस में दी गईं शिकायत में कोतवाली के बिहारीपुर निवासी किराना व्यापारी नें बताया कि वह किराने की दुकान चलाते हैं उनके फेसबुक आईडी पर एक लड़की की फ्रेंड रिक्वेस्ट आई फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करने पर मैसेज आने का सिलसिला शुरू होता। इसके कुछ सेकेंड बाद ही वीडियो कॉल शुरू हो जाती है। वीडियो कॉल में एक महिला बिना कपड़ों के अश्लील हरकतें करती है। उसके बाद कॉल कट कर दी जाती है। इसके बाद उनके व्हाट्सएप पर मैसेज आता है और कहा जाता है की अश्लील वीडियो युटुब फेसबुक इंस्टाग्राम पर अपलोड की जा रही है। वरना पैसे दो। उसके बाद हनी ट्रैप के साइबर इंस्पेक्टर का सहारा लिया जाता है। जिसमें उनसे 21हज़ार पांच सौ रुपए ठग लिये। इसके बाद किराना व्यापारी से और पैसों की मांग की गई। वही इस मामले में व्यापारी ने एसएसपी से शिकायत की एसएसपी ने इस मामले में आदेश देते हुए कोतवाली पुलिस कों आदेश देते हुए एफआईआर दर्ज करवाई है।