CSBC Constable Bharti 2023: बिहार में 21 हजार 391 पदों पर आरक्षकों की भर्ती होगी। प्रदेश में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू हुई है। केंद्रीय चयन पर्षद (कांस्टेबल भर्ती) ने इससे संबंधित एक विज्ञापन जारी किया है। इसे परिषद की वेबसाइट पर भी देखा जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 20 जून से शुरू होगी। आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 जुलाई है। उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। परीक्षा की तारीख भी जल्द जारी होने की उम्मीद है।
अंतिम तिथि तक प्राप्त सभी आवेदन पत्रों की जांच के बाद जिन अभ्यर्थियों के आवेदन पत्र सही पाये जायेंगे उन्हें लिखित परीक्षा के लिये प्रवेश पत्र जारी किये जायेंगे. लिखित परीक्षा का मानक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण या समकक्ष रखा गया है। लिखित परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा दो घंटे की होगी। प्रत्येक सही उत्तर के लिए एक अंक दिया जाएगा। निगेटिव मार्किंग नहीं होगी। लिखित परीक्षा के बाद फिजिकल टेस्ट होगा। दोनों परीक्षाओं के अंकों को मिलाकर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। लिखित परीक्षा में 30 प्रतिशत से कम अंक प्राप्त करने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षा में असफल घोषित किया जायेगा।
इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से बिहार पुलिस, जिला पुलिस, बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस एवं अन्य इकाइयों के सिपाही संवर्ग में पुरुष एवं महिला अभ्यर्थियों की सीधी भर्ती की जायेगी. विज्ञापन में भर्ती से संबंधित सभी दिशा-निर्देशों की विस्तृत जानकारी दी गई है।
योग्यता होगी:
सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 25 वर्ष
- पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग वर्ग के पुरूषों के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम 27 वर्ष
- पिछड़े और अति पिछड़े वर्ग की महिलाओं के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष
एससी और एसटी पुरुष और महिला और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए 18 से 30 वर्ष की आयु
सभी श्रेणियों या आरक्षण श्रेणी (बिहार से प्रशिक्षित और नामांकित) के होमगार्ड के लिए निर्धारित आयु सीमा में 5 वर्ष की छूट
-उम्मीदवार की आयु की गणना मैट्रिक समकक्ष परीक्षा के प्रमाण पत्र में अंकित जन्म तिथि के आधार पर की जाएगी
आवश्यक भौतिक पैरामीटर:
– किन्नर या ट्रांसजेंडर (तृतीय लिंग) के अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मानक और शारीरिक दक्षता के मानक वही होंगे जो महिला अभ्यर्थियों के लिए हैं
महिलाओं की छाती नहीं मापी जाएगी।
सभी श्रेणियों की महिला उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम वजन 48 किलोग्राम होना चाहिए।
ऊंचाई :-
- सामान्य और पिछड़े वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 165 सेमी
अत्यंत पिछड़े और एससी-एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए न्यूनतम 160 सेमी
महिलाओं की सभी श्रेणियों के लिए न्यूनतम 155 सेमी
-पुरुषों के सीने को फुलाकर कम से कम 5 सेमी का गैप होना अनिवार्य है।
छाती (केवल पुरुषों के लिए) :-
– अनारक्षित या पिछड़े वर्ग और अत्यंत पिछड़े वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 81 सेमी और फुलाने के बाद 86 सेमी
एससी-एसटी वर्ग के पुरुषों के लिए बिना फुलाए 79 सेमी और फुलाने पर 84 सेमी