Breaking News

Bijnor में मूसलाधार बारिश ने मचाई तबाही, नेपाल-भारत फ्रेंडशिप बस नदी के पानी में फंसी, आज 20 जिलों में अलर्ट

उत्तर प्रदेश में मानसून की बारिश जारी है। गाजियाबाद, मेरठ, बिजनौर और हापुड़ में सुबह से रुक-रुककर बारिश हो रही है। बिजनौर के मंडावली इलाके के कोटावाली नदी के रपटा पर बस बारिश के पानी में फंस गई। नदी का पानी उफान पर था।

ये नेपाल-भारत फ्रेंडशिप बस है। इसमें 53 यात्री सवार थे। जिन्हें पोकलेन जेसीबी की मदद से सुरक्षित निकाला गया। वहीं, गाजियाबाद के इंदिरापुरम, लोनी, विजयनगर, सिद्धार्थविहार सहित कई इलाकों की सड़कों पर जलभराव हो गया। हापुड़ और मेरठ में भी बारिश जारी है।

मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार को यूपी के 20 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। अलर्ट के बीच मौसम वैज्ञानिक मानते हैं कि 17 सितंबर तक हवा का दबाव बनने से बारिश होती रहेगी। गुरुवार को झांसी में 54 MM बारिश रिकॉर्ड की गई थी।

गाजियाबाद में बिजली गिरी, 1 की मौत
गाजियाबाद गांव मतनपुर में हनुमान मंदिर के पास आकाशीय बिजली गिरी। इसमें 1 महिला की मौत हो गई, 3 लोग घायल हुए हैं। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इसके अतिरिक्त, शहर की कई कॉलोनी की सड़कों पर पानी भर गया है।

मेरठ में बारिश से जलभराव
मेरठ में सुबह 6 बजे से बारिश हो रही है। इससे कई इलाकों में जलभराव की समस्या हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में अच्छी बारिश होने की संभावना है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 25 डिग्री तक जाने की संभावना है। जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है।

मथुरा, फिरोजाबाद और मैनपुरी में बारिश की चेतावनी
मौसम विभाग ने सहारनपुर, आगरा, शामली, मुजफ्फरनगर, बिजनौर, बागपत, मेरठ, अमरोहा, मथुरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, कन्नौज, झांसी, जालौन, ललितपुर, महोबा, हमीरपुर, बांदा, फतेहपुर और चित्रकूट बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग ने कहा है कि 15 सितंबर से साइक्लोन का सबसे ज्यादा असर पश्चिमी यूपी में देखने को मिलेगा। ऐसे में लोग जरूरी होने पर ही घरों से बाहर निकलें। बरसात के दौरान पेड़ के नीचे न छिपे। अपनी सेफ्टी का ख्याल रखें।

बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवात बरसात का कारण
CSA यूनिवर्सिटी के मौसम विज्ञानी डॉ. एसएन सुनील पांडेय के मुताबिक बंगाल की खाड़ी में बना एक और चक्रवात दक्षिण-पूर्व उत्तर प्रदेश और निचले स्तर पर उत्तर पूर्व मध्य प्रदेश के
आस-पास के हिस्सों पर बना हुआ है।

एक ट्रफ (मानसूनी रेखाएं) दक्षिण उत्तर प्रदेश के मध्य भागों से लेकर छत्तीसगढ़ और ओडिशा से होते हुए उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी के ऊपर तक फैली हुई है। इससे निम्न दबाव का क्षेत्र बन रहा है, जो बारिश का कारण बनेगा।

गुरुवार को इन जिलों में हुई बरसात

जिला बारिश(MM)
झांसी 54.0
भदोही 10.5
अयोध्या 9.0
वाराणसी 6.0
सुल्तानपुर 5.4
फतेहपुर 1.3
बरेली 0.40

धूप निकलने से उमस ने किया परेशान
गुरुवार को यूपी के ज्यादातर जिलों में बारिश नहीं हुई। हवा में नमी अधिक होने से और तेज धूप निकलने से लोग उमस से परेशान हो गए। हवा में नमी की मात्रा 95 फीसदी तक बनी हुई है।

यूपी में 71% कम हुई बारिश
IMD के आंकड़ों पर नजर डालें तो गुरुवार को यूपी में ज्यादा बरसात नहीं हुई। इस दिन 71% कम बारिश रिकॉर्ड की गई। औसतन जहां 6.40 मिमी. बारिश होनी चाहिए थी, इसके मुकाबले 1.90 मिमी. बारिश ही गुरुवार को दर्ज की गई। मौसम विभाग के अनुसार अभी आगे भी बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …