Breaking News

Badarapur: अक्षय शिंदे के एनकाउंटर का लोगों ने किया समर्थन, ‘MVA’ पर घटना का राजनीतिकरण करने का लगाया आरोप

Badlapur Akshay Shinde’s Encounter: महाराष्ट्र के बदलापुर के एक नामी स्‍कूल के सफाईकर्मी अक्षय शिंदे की पुलिस एनकांटर में सोमवार की शाम मौत हो गई। पुलिस मुठभेड़ में अक्षय शिंदे की मौत पर जमकर बवाल मचा हुआ है। पुलिस के इस एनकाउंटर को जबरन एनकाउंटर बता कर विपक्षी पार्टियां एकनाथ शिंदे सरकार पर जहां लगातार हमले कर रही है वहीं महाराष्‍ट्र के लोग इस पुलिसिया कार्रवाई को न्‍यायपूर्ण बता रहे हैं।

महाराष्ट्र के कई राजनीतिक और सार्वजनिक हस्तियों के साथ-साथ उपमुख्यमंत्री और गृह मंत्री देवेंद्र फडणवीस ने पुलिस की कार्रवाई का समर्थन किया।

मीडिया से इस मुद्दें पर बात करते हुए महाराष्‍ट्र के लोगों के लिए पुलिस की कार्रवाई के प्रति अपनी स्वीकृति व्यक्‍त की और एनकाउंटर को पीड़ित के लिए न्याय सुनिश्चित करने के लिए एक आवश्यक उपाय बताया। इसके साथ ही ‘MVA’ पर घटना का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

अक्षय कुमार के एनकाउंटर के बाद विपक्षी दल पुलिस मुठभेड़ पर प्रशासनिक विफलताओं को छिपाने का एक दिखावा करने का आरोप लगा रहे हैं और मुठभेड़ की वैधता पर सवाल उठाया। वहीं विपक्ष के इन अरोपों पर लोगों ने इस संवेदनशील मामले का राजनीतिकरण करने का आरोप लगाया।

इतना नही नहीं महाराष्‍ट्र में मुठभेड़ में अक्षय कुमार के मारे जाने के बाद पटाखे और मिठाइयां बांटकर लोगों ने जो जश्न मनाया और पुलिस की कार्रवाई से लोगों ने भारी समर्थन किया।

बदलापुर मामला

बता दें अक्षय शिंदे ने 1 अगस्त को एक प्रसिद्ध स्कूल में सफाई कर्मी के रूप काम करना शुरू किया था। उस पर नर्सरी कक्षा में पढ़ने वाली दो छात्रों का यौन उत्‍पीड़न करने का आरोप था। इस घटना का खुलासा होते ही अभिभावकों के विरोध प्रदर्शन के बाद उसे तुरंत कार्रवाई की मांग करने पर गिरफ़्तार कर लिया गया।

भड़क उठी थी हिंसा

इस खुलासे के बाद हजारों की संख्‍या में बदलापुर रेलवे स्टेशन पर बड़े पैमाने पर विरोध प्रदर्शन हुआ, ट्रेनें रोक दी गई। राजनीतिक बैनरों के प्रदर्शन के साथ हिंसा भड़क उठी। इस घटना पर वास्तविक सार्वजनिक आक्रोश व्यक्त करने के बजाय राजनीतिकरण किया गया। विपक्षी दलों ने अक्षय शिंदे के लिए कड़ी सजा की मांग की गई। वहीं अब अक्षय शिंदे की पुलिस एनकाउंटर में मौत हो चुकी है तब विपक्षी इस एनकाउंटर पर सवाल उठाते हुए शिंदे सरकार को घेर रहे हैं।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …