Breaking News

Atiq Ahmed News: अतीक अहमद के दोनों छोटे बेटों की हुई रिहाई, जानें- किसे सौंपी गई कस्टडी

 

प्रयागराज : माफिया अतीक अहमद के दो बेटों को सोमवार को उनकी बुआ के हवाले कर दिया गया. माफिया के चौथे और पांचवें नबंर के बेटों को बाल सुधार गृह से उनकी बुआ परवीन अहमद के सुपुर्दगी में सौंपा गया. इसकी जानकारी मिलने पर राजरूपपुर के बाल सुधार गृह के बाहर कई रिश्तेदार भी पहुंच गए. बाल सुधार गृह के संचालक का कहना है कि अतीक के चौथे बेटे अहजम और उसके नाबालिग भाई को उनकी बुआ साथ लेकर गई हैं.

बाल कल्याण समिति ने दिया आदेश : सुनवाई से पहले सोमवार को बाल कल्याण समिति के आदेश पर माफिया के दोनों बेटों को उनकी बुआ के सुपुर्द कर दिया गया.अतीक अहमद का चौथे नंबर का बेटा अहजम 5 अक्टूबर को 18 साल की उम्र पार कर चुका है. उसके साथ ही उसके नाबालिग छोटे भाई को भी बाल सुधार गृह से बुआ के सुपुर्द कर दिया गया.

घर हो चुका है जमींदोज : अतीक का घर प्राधिकरण की कार्यवाही में जमींदोज हो चुका है. ऐसे में देखना होगा कि माफिया के दोनों बेटे रहने के लिए बुआ परवीन अहमद के घर जाते हैं या कहीं और उनका ठिकाना बनेगा. बाल सुधार गृह के संचालक मुकुंद गोस्वामी ने बताया कि माफिया के दो बेटे उनके यहां 7 महीने से रह रहे थे.इस दौरान कोई उन्हें लेने नहीं आया था. सोमवार को बाल कल्याण समिति के आदेश पर अतीक के दोनों बच्चों को परवीन अहमद के सुपुर्द कर दिया है.

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …