Anju-Nasrullah Story: अपने फेसबुक दोस्त से शादी करने के लिए पाकिस्तान गई भारतीय महिला अंजू बुधवार को वाघा-अटारी सीमा के रास्ते से भारत लौट आई है। करीब 5 महीने पहले, जयपुर घूमने के बहाने अंजू पाकिस्तान चली गई थी। उस वक्त, अंजू के पति और उसके बच्चों ने घर वापिस आने की गुहार लगाई थी, लेकिन अब हालात उल्टे हैं। अब पाकिस्तान से फातिम बनकर लौटी अंजू से कोई मिलने को तैयार नहीं है। हालांकि, अंजू का कहना है कि वो वापिस अपने बच्चों के लिए ही आई है।
अंजू का पति अरविंद और उसका परिवार पहले ही कह चुका है कि अब उनका उससे कोई लेना-देना नहीं। अंजू ने पाकिस्तान में दूसरी शादी करके ना सिर्फ भारत का कानून तोड़ा है बल्कि उसने उन संबंधों को भी पीछे छोड़ दिया है जिनपर 5 महीने पहले तक, पहला हक हुआ करता था। अंजू के आने के बाद सवाल उठने लगे हैं कि क्या वो अपने दोनों बच्चों को भी पाकिस्तान ले जाने के लिए आई है? पाकिस्तान में अंजू ने बयान दिया था कि वो अपने बच्चों को पाकिस्तान लेकर आएगी।
बच्चों से मिलने आई अंजू
भारत पहुंचने पर अंजू दिल्ली आने के लिए सीधा हवाई अड्डे चली गईं। श्री गुरु रामदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अंजू को बुर्का पहने देखा गया। अंजू ने कहा, ‘मैं अपने भारतीय परिवार से मिलने के लिए यहां आई हूं। मैं अपनी इच्छा से वापस भारत आई हूं।’ अंजू के पति और उसके बच्चे उससे मिलने के लिए पहले ही मना कर चुके हैं।
आगे की राह आसान नहीं
खून के पुराने संबंधों को तोड़कर, पाकिस्तान में नए संबंध बनाने वाली अंजू के लिए, आगे की राह आसान नहीं है। क्योंकि एक तो बच्चों की कस्टडी मांगने के मामले में, उसे कोर्ट में ये जवाब देना पड़ेगा कि बिना तलाक लिए पाकिस्तानी नागरिक से शादी कर चुकी अंजू के पास बच्चों की कस्टडी मांगने का आधार क्या है? वहीं, दूसरी तरफ, अब भारत में उसके घर वाले भी साथ नहीं हैं। अंजू के पिता भी, ये कह चुके हैं कि उनके लिए अब अंजू मर चुकी है। ऐसे में अकेली पड़ चुकी अंजू आगे भारत में ही रहेंगी या वो हमेशा के लिए पाकिस्तान लौट जाएंगी कहना मुश्किल है।
झूठ बोलकर गई थी अंजू
अंजू, जुलाई में वीजा के साथ वाघा-अटारी सीमा के रास्ते पाकिस्तान गई थी। नसरुल्ला से शादी करने के बाद इस्लाम धर्म अपनाते हुए उसने अपना नाम फातिमा रख लिया था। अंजू के भारतीय पति अरविंद ने कहा था कि वह जयपुर जाने के बहाने घर से निकली थी, लेकिन बाद में परिवार को पता चला कि वह पाकिस्तान में है। अंजू अपने भारतीय पति के साथ राजस्थान के भिवाड़ी में रहती थी। वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के कैलोर गांव की रहने वाली है।