Breaking News

भयावह : कानपुर-सागर हाइवे पर दो डंपर आमने-सामने भिड़ंत में लगी आग, 3 जिंदा जले

हमीरपुर । हमीरपुर में कानपुर सागर हाईवे पर दो डंपर आमने-सामने भिड़ गए। देखते ही देखते दोनों आग का गोला बन गए। घटना में तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई, जबकि दोनों के खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको मौदहा सीएचसी में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद हाइवे पर दोनों ओर 15 किमी लंबा जाम लग गया। शवों को पुलिस ने कब्जे में लेकर मंगलवार को पोस्टमार्टम कराने की तैयारी शुरू कर दी है।

मौदहा कोतवाली के इंस्पेक्टर उमेश सिंह ने मंगलवार को बताया कि जिला सीतापुर के थानाक्षेत्र सिंधौली के ग्राम रेवरीपुरवा निवासी पंकज , हसनापुर थाना क्षेत्र के मानपुर निवासी हेल्पर अनिल के साथ कानपुर की ओर से महोबा गिट्टी लेने जा रहा था। उसमें चालक का साला थाना लहपुर के गांव कुंभारनपुरवा निवासी कपिल समेत एक अन्य व्यक्ति सवार था। छिरका गांव के पास कबरई से गिट्टी लेकर जा रहा दूसरा ट्रक सामने से टकरा गया। ट्रक में सवार उन्नाव जनपद के थाना हसनगंज के नेवलगंज गांव निवासी चालक विकास यादव व हेल्पर हसनगंज थानाक्षेत्र के उलरापुर गांव निवासी कुंवर राजपूत घायल हो गए। दोनों ट्रकों में सवार लोग केबिन में फंस गए। तेज धमाके के साथ टकराने से दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे में पंकज उसका साला कपिल व दूसरे ट्रक के खलासी कुंवर राजपूत की जिंदा जलने से मौत हो गई।

Check Also

गहरे हैं बलूचिस्तान के जख्म: गढ़वाल राइफल्स ने बलोचों पर फायरिंग से कर दिया था इनकार

नई दिल्ली (ईएमएस)। बलोचों के संघर्ष की कहानी भी देश के बंटवारे से जुड़ी हुई …