Breaking News

नगर निगम में अब नहीं मिलेगा चाय और नाश्ता क्योंकि अनिश्चितकालीन के लिए बंद हुआ अम्मा कैंटीन का रास्ता !

कानपुर । कानपुर नगर निगम परिसर में महापौर प्रमिला पांडेय के नाम से चलने वाले अम्मा कैंटीन को अनिश्चितकालीन समय के लिए बंद कर दिया गया है। कैंटीन संचालिका के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर तीस हजार रुपये का आरोप लगाया गया है। महापौर की ओर से मामले की जांच होने तक कैंटीन को बंद करने के आदेश दिए गए हैं।

नगर निगम में स्वयं सहायता समूह द्वारा अम्मा कैंटीन का संचालन किया जा रहा था। डूडा के तहत स्वयं सहायता समूह द्वारा संचालित इस कैंटीन का जिम्मा रुचि गुप्ता को अगस्त 2023 में सौंपा गया था। तब से लेकर अभी तक रुचि अपने पति पवन के साथ मिलकर चला रहे थे। जिसमें रोजाना दर्जनों लोग कैंटीन में स्वादिष्ट भोजन का लुफ्त उठाने आते थे। शनिवार को जवाहर नगर में रहने वाली उर्मिला शर्मा ने कैंटीन चलाने वाली रुचि गुप्ता के खिलाफ नौकरी दिलाने के नाम पर तीस हजार रुपये लिए जाने का आराेप लगाया। नौकरी न लगने पर जब पीड़िता ने अपने रुपये वापस मांगे तो रुचि और उसके पति ने महिला को धमकी दी। इसके बाद पीड़ित महिला ने महापौर से शिकायत की इस पर महापौर ने साेमवार काे मामले की जांच होने तक कैंटीन को बंद करने के आदेश दे दिए।

Check Also

होली के जश्न और रमजान की नमाज के बीच, संभल से दिल्ली तक पुलिस का कड़ा पहरा, संवदेनशील जगहों पर हो रही… 

नई दिल्ली। देश में आज यानी शुक्रवार का दिन हिंदू और मुस्लिम लोगों के लिए …