Breaking News

ऐसी औलाद भगवान किसी तो न दे. ….देवरिया में  मां के हत्यारे  बेटे को  पुलिस ने दबोचा

देवरिया । कोतवाली पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर महिला के हत्या की घटना का खुलासा कर अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने बताया कि कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत देवरिया खास वार्ड नंबर 22 स्थित एक घर में अंजना जायसवाल (45) का शव बरामद हुआ था। मृतका की मॉ प्रभावती देवी की तहरीर के आधार पर पुलिस ने दीपक उर्फ हिमांशू के विरूद्ध मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही थी ।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि कोतवाली पुलिस ने सूचना पर माल गोदाम रेलवे स्टेशन के पास से अभियुक्त दीपक उर्फ हिमांशू जायसवाल को गिरफ्तार किया। उन्होंने बताया कि अभियुक्त ने पूछताछ पर बताया कि वह नशे का लती है, जिसके लिए अपनी मां से रुपये के लिए कहासुनी के दौरान घर में पड़े लोहे के चापड़ और सिल के बट्टे से अपनी मां के सर पर वार कर वहां से भाग गया था। पुलिस टीम ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर आगे कार्यवाही शुरू कर दी है।

Check Also

अयोध्या में विपक्ष के खिलाफ गरजेंगे योगी, गिनाएंगे सरकार की उपलब्धियां, जानिए क्या बना प्लान

– मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए शुक्रवार को जनसभा को संबोधित करेंगे सीएम योगी – …