Breaking News

Instagram की तरह अब WhatsApp स्टेटस में भी म्यूजिक लगा पाएंगे यूजर, जानिए इस फीचर में बारे में. ..

मुंबई। मेटा अपने इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म व्हाट्सएप पर एक नई सुविधा देने की टेस्टिंग कर रहा है, इसमें यूजर्स अपने स्टेटस में म्यूजिक जोड़ सकते हैं। यह फीचर इंस्टाग्राम स्टोरीज की तरह होगा। हालांकि, फिलहाल यह फीचर चुनिंदा व्हाट्सएप यूजर्स के लिए एंड्रॉइड और आईओएस दोनों पर बीटा वर्जन में उपलब्ध कराया गया है। रिपोर्ट के अनुसार, व्हाट्सएप ने अपने नए बीटा वर्जन में स्टेटस एडिटर इंटरफेस में नया म्यूजिक ऑप्शन जोड़ा है। इस ऑप्शन से यूजर्स एक म्यूजिक लाइब्रेरी एक्सेस कर सकते हैं, जो मेटा इंस्टाग्राम पर पहले से उपलब्ध कराता है।

इस लाइब्रेरी के द्वारा यूजर्स किसी गाने, आर्टिस्ट या ट्रेंडिंग ट्रैक्स को सर्च कर सकते हैं और उन्हें अपने स्टेटस अपडेट में जोड़ सकते हैं। जब यूजर कोई गाना सिलेक्ट करता है, तब यूजर को उस गाने के उस हिस्से को चुनने का विकल्प मिलता है, जिसे वे स्टेटस में शामिल करना चाहता है। फोटो-बेस्ड स्टेटस में म्यूजिक क्लिप्स अधिकतम 15 सेकंड तक की हो सकती हैं। जबकि वीडियो स्टेटस में म्यूजिक की टाइमिंग वीडियो की टाइमिंग के बराबर हो सकती है। इसके अलावा, व्यूअर्स इस ओवरले में दिए गए तीन डॉट्स वाले मेन्यू पर टैप करके उस आर्टिस्ट की इंस्टाग्राम प्रोफाइल भी देख सकते हैं, जिसका गाना स्टेटस में इस्तेमाल किया गया है। यह फीचर फिलहाल सिर्फ चुनिंदा बीटा टेस्टर के लिए उपलब्ध है, जिनके पास गूगल प्ले स्टोर पर व्हाट्सएप बीटा का लेटेस्ट वर्जन या आईओएस पर टेस्टफ्लाइट एप है।

Check Also

शनिदेव के आशीर्वाद से इन राशियों के जीवन में आया नया मोड़, मिलेगी खुशियां और सफलता चूमेगी कदम

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार राशियों का व्यक्ति के जीवन में बहुत महत्व माना गया है, …