आज के समय में हर कोई ये सोचता हैं कि उसके पास पैसे की कभी कमी न हो जिससे वो अपना जीवन सुख से बिता सके l लोग पैसा कमाने के लिए मेहनत करते हैं
लेकिन फिर भी किसी न किसी वजह से उनके पास पैसे की कमी आ जाती है और वो जीवन की सुख सुविधाएँ भी पूरी नहीं कर पाते लेकिन कुछ टोटके ऐसे होते हैं जिन्हें करने से आपको पैसे की कमी नहीं होती l चलिए जानते हैं वो टोटका जिसे करने से पैसे की कमी नहीं होगी
आज हम आपको जो टोटका बता रहे हैं वो एक पेड़ के पत्ते का है l ये पेड़ आपको हर जगह आसानी से मिल जाता है l हम बात कर रहे हैं पीपल के पेड़ की l
हिन्दू धर्म में पीपल के पेड़ को एक चमत्कारी पेड़ माना जाता है और इसकी पूजा भी की जाती है l कहा जाता है की पीपल के पेड़ पर सैकड़ों देवी देवताओं का वास होता है l
इसलिए कहाँ जाता है कि पीपल के पेड़ की पूजा करने से किस्मत बदल जाती है l आज हम जिस टोटके की बात कर रहे हैं वो है पीपल के पत्ते को अलमारी में रखने से कभी पैसों की कमी नहीं होती l चलिए जानते है कैसे और कब रखना होगा अलमारी में पीपल का पत्ता
पीपल के पत्ते का उपाय आप किसी भी शनिवार को कर सकते हैं l तो चलिए जानते हैं आपको करना क्या है l आपको शनिवार के दिन पीपल के पेड़ पर एक दीपक जलाना है और साथ में “ॐ श्री श्रियें नमः” का जाप करना है l
इसके बाद पीपल का एक पत्ता तोड़ लें, इसके बाद चंदन से इस पत्ते पर ‘श्रीं’ लिख दें और फिर आप इस पत्ते को अपने घर की अलमारी में रख दें l ध्यान रहे पत्ता साफ़ हो और खंडित न हो l
हिन्दू धर्म में कई तरह के टोटके बताये गये हैं लेकिन इनमे कितनी सच्चाई होती है ये तो उन्हें बनाने वाला ही बता पाएगा l जाहिर से बात है जिसने ये टोटका बनाया है उसने इसे अजमाया तो जरुर होगा l