Breaking News

जरुरी खबर : आधार अपडेट न होने से हजारों किसानों को सम्मान निधि के पड़ेंगे लाले

-किसान फार्मा रजिस्ट्री के लिए भी किसान खा रहे धक्के

हमीरपुर । हमीरपुर जिले में आधार अपडेट न होने से हजारों किसान परेशान हैं। डाकघरों में आधार कार्ड अपडेट कराने के लिए लोग लाइन लगाए हैं। इसके बाद भी तकनीकी कमियों के कारण आधार अपडेट नहीं हो पा रहे हैं। आधार कार्ड में संशोधन व अपडेट न होने के कारण अब हजारों किसानों की सम्मान निधि खटाई में पड़ गई है, साथ ही किसान फार्मा रजिस्ट्री का काम भी अधर पर लटक गया है। डिपार्टमेंट के अधिकारी भी किसानों की रोजाना उमड़ रही भीड़ को लेकर टेंशन में है।

हमीरपुर जिले में आधार कार्ड बनवाने और आधार अपडेट कराने के लिए यहां पिछले कई दिनों से मारामारी चल रही है। सुबह से लेकर शाम तक आधार अपडेट कराने वालों की लम्बी लाइनें भी डाकघर और अन्य संस्थानों में देखी जा रही है बावजूद लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ रहा है। हमीरपुर शहर में ही प्रधान डाकघर में कई दिनों से आधार कार्ड बनवाने, संशोधन कराने और अपडेट कराने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी, मगर सर्वर डाउन रहने से लोगों को बैरंग लौटना पड़ा। आधार कार्ड अपडेट न होने के कारण बड़ी संख्या में महिलाओं की पेंशन और राशन की सेवाएं अधर पर लटक गई है। जबकि किसानों की किसान फार्मा रजिस्ट्री भी नहीं हो पा रही है।

डाकघर में आधार कार्ड अपडेट करने वाले आपरेटरों का कहना है कि कड़ी मशक्कत के बाद भी पचास से साठ कार्ड ही बन पा रहे हैं। क्योंकि एक कार्ड में ही पच्चीस मिनट का समय लगता है। हमीरपुर जिले के पत्योरा गांव निवासी महमूद अहमद ने बताया कि पिछले कई दिनों से बच्चों के आधार अपडेट कराने के लिए परेशान घूम रहे हैं, लेकिन डाकघर में भारी भीड़ उमड़ऩे के कारण बैरंग लौटना पड़ रहा है। जिले के राठ तहसील में किसानों और महिलाओं ने आधार अपडेट न होने से जमकर हंगामा काटा। आधार सेंटरों में भी इन दिनों मारामारी का दौर चल रहा है।

आधार अपडेट न होने से गरीबों को नहीं मिल रहा राशनहमीरपुर जिले में लाखों गरीब अन्त्योदय एवं पात्र गृहस्थी के लाभार्थी है जिनमें बड़ी संख्या में गरीबों को राशन सामग्री आधार अपडेट न होने के कारण न हीं मिल पा रही है। हमीरपुर जिले के कुसमरा गांव संतोष का कहना है कि आधार अपडेट नहीं होने से गांव का कोटेदार उन्हें राशन सामग्री नहीं दे रहा है। गांव में ही सैकड़ों लोग राशन के लिए परेशान घूम रहे हैं। यही हाल मोराकांदर गांव का है जहां लखनलाल समेत तमाम गरीब परेशान है।

तिरासी फीसदी किसानों की रुक सकती है सम्मान निधिहमीरपुर जिले में दो लाख चार हजार किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि की सौगात मिलती है। ऐसे में आधार अपडेट न होने के कारण किसान किसान फार्मा रजिस्ट्री कराने के लिए धक्के खा रहे हैं। उपनिदेशक कृषि हरीशंकर भार्गव ने बताया कि अभी तक सत्रह फीसदी किसानों की किसान फार्मा रजिस्ट्री हो पाई है जबकि तिरासी फीसदी किसानों की अभी तक किसान फार्मा रजिस्ट्री नहीं हो पाई है। ऐसे में इनकी किसान सम्मान निधि रुक सकती है।

Check Also

पंपों पर लगेंगे नो हेलमेट-नो फ्यूल के बोर्ड…हादसों पर योगी सरकार गंभीर

-जिलापूर्ति कार्यालय ने संचालकों को दिया सात दिन का समय -हादसों पर योगी सरकार गंभीर, …