Breaking News

सालों की मोहब्बत में पैसों को लेकर आई दरार, प्रेमी पर कार से कुचलकर प्रेमिका को मारने का इल्जाम   

मृतका के परिजनों ने प्रेमी पर लगाया बीमा पॉलिसी हड़पने  का आरोप

आरोपी हिरासत में हत्या या हादसा की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

लखनऊ। राजधानी के  पीजीआई क्षेत्र की वृन्दावन योजना के डिफेंस स्पो मैदान में शुक्रवार की सुबह मिले युवती के शव के मामले में परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी थी ।पीजीआई पुलिस ने देर रात मुकदमा दर्ज करते हुए अपनी पड़ताल शुरू कर दी। बता दें कि शुक्रवार की भोर में एपेक्स ट्रामा सेंटर के पीछे डिफेंस स्पो मैदान की सड़क पर वृन्दावन योजना के नीलगिरी अपार्टमेंट में किराए पर रहने वाली तीस वर्षीय गीता का शव बरामद हुआ था।पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजने के साथ परिजनों को सूचना दी।गीता मूलरूप से रायबरेली जनपद के मटिहा गांव की रहने वाली थी।

पुलिस की सूचना पर पहुंचे मृतका गीता के भाई लालचंद ने गीता के प्रेमी गिरजा शंकर पाल पर हत्या करने का आरोप लगाया और पीजीआई थाने में तहरीर देकर गिरजा के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करने की गुहार लगाई।भाई लालचंद का कहना है कि गिरजा और गीता का पिछले तेरह वर्षों से रिलेशनशिप था और पिछले दस सालों से लखनऊ में कमरा किराए पर लेकर दोनों साथ रह रहे थे।लालचंद के मुताबिक गिरजा पहले से शादी शुदा है और वो गीता से शादी करने में आनाकानी भी कर रहा था,गीता से गिरजा ने लाखों रुपये लेरखे थे यही नहीं गीता के नाम बड़ी रकम का इंश्योरेंस करवा कर खुद नामनी भी बन गया था।आरोप है कि शादी से बचने और पॉलिसी के पैसे हथियाने के लिए गीता को रास्ते से हटाया है।

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी,फारेंसिक टीम ने भी की जांच पड़ताल

शुक्रवार देर रात मुकदमा दर्ज कर आरोपी गिरिजा शंकर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।घटना की जांच के लिये फॉरेंसिक टीम को भी लगाया गया है।शनिवार को पुलिस उपायुक्त पूर्वी और सहायक पुलिस आयुक्त पूर्वी ने आरोपी से गहनता से पूछताछ की।सूत्रों की माने तो पुलिस ने आरोपी की सफारी गाड़ी को भी कब्जे में लेलिया है बताया जा रहा है कि आरोपी ने इसी सफारी से गीता को रौंद कर उसकी जीवनलीला समाप्त कर दी।पुलिस उपायुक्त शशांक सिंह ने बताया कि अभी आरोपी से पूछताछ जारी है,आरोपी ने खुद को अधिवक्ता बताया है।जांच प्रक्रिया आखरी पड़ाव पर है संभतः रविवार को पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

Check Also

पागल कुत्ते ने आधा दर्जन बच्चो को काटकर किया घायल, दहशत में लोग

मोहनलालगंज‌।मोहनलालगंज नगर पंचायत के मऊ गांव में बीते दो दिनो में पागल कुत्ते ने आधा …