मुरादाबाद, । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता ने शुक्रवार शाम को बताया कि यात्रियों की सुविधा हेतु चार रेल गाड़ियों में अस्थाई रूप से अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाए जाएंगे।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने आगे बताया कि ट्रेन संख्या 14207 मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़-दिल्ली में 18 जनवरी से 24 जनवरी तक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा इसके अलावा ट्रेन संख्या 14208 दिल्ली-मां बेहला देवी धाम प्रतापगढ़ में 21 जनवरी से 24 जनवरी तक, ट्रेन संख्या 14205 अयोध्या कैंट दिल्ली में 20 जनवरी से 26 जनवरी तक ट्रेन संख्या 14206 दिल्ली अयोध्या कैंट में 19 जनवरी से 25 जनवरी तक एक-एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगाया जाएगा।