Breaking News

संदिग्ध परिस्थितियों में मिला युवती का शव, पिछले तेरह वर्षों से लिविंग रिलेशनशिप में प्रेमी के साथ रह रही थी मृतका

परिजनों ने प्रेमी पर लगाया हत्या का आरोप
लखनऊ।  पीजीआई थाना क्षेत्र के डिफेंस स्पो मैदान की सड़क पर शुक्रवार की भोर संदिग्ध अवस्था में युवती का शव पड़े होने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी।मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया वहीं सूचना पा कर थाने पहुंचे परिजनों ने प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाते हुए थाने में तहरीर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक रायबरेली जनपद के मटिहा थाना कोतवाली में रहने वाले लालचंद मृतका का भाई है उनके परिवार में माँ उषा देवी के अलावा दो बहनें व तीन भाई हैं। लालचंद ने बताया कि गाँव में ही रहने वाले गिरजा शंकर पाल ने उन्हें शुक्रवार सुबह करीब 9:30 बजे फोन पर सूचना दी की उनकी बहन गीता की मौत हो गई हैं। लालचंद का आरोप है कि बहन गीता शर्मा बाबूलाल के साथ पिछले तेरह वर्षों से लिविंग रिलेशनशिप में पीजीआई इलाके के नीलगिरी अपार्टमेंट टावर नंबर 14 में रह रही थी।
आरोप है कि गिरजा शंकर बहन गीता के साथ शादी करना चाहता था और करीब 2 वर्षों से शादी करने की बात पर वह टाल मटोल कर रहा था।लालचंद का आरोप है कि आरोपी गिरजा शंकर बहन से दबाव बनाकर करीब 13 लाख रुपए ले चुका था और वो पहले से शादीशुदा भी है। भाई लालचंद के मुताबिक उनकी जानकारी में आया है कि गिरजा शंकर ने बहन के नाम से एक बीमा भी ले रखा है जिसमें खुद वो नामिनी है।परिजनों को आशंका है कि गीता की मौत के बाद पालिसी से मिलने वाले पैसों की लालच और विवाह करने से छुटकारा पाने के लिये उसने हत्या कर दी है।प्रभारी निरीक्षक रविशंकर त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों ने गिरजा शंकर पर हत्या का आरोप लगाया है।शिकायती पत्र के आधार पर घटना की गहनता से जांच करवाई जाएगी और  पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद कर्यवाही निर्धारित की जाएगी।

Check Also

यात्रियों की सुविधा के लिए चार रेलगाड़ियों में लगेंगे अतिरिक्त स्लीपर कोच, यहाँ पढ़ें पूरा अपडेट

मुरादाबाद, । उत्तर रेलवे के मुरादाबाद रेल मंडल में वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक आदित्य गुप्ता …