मुंबई । फिल्म अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने से पहले फरार आरोपित ने सैफ की नौकरानी से 1 करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की थी। इस तरह की शिकायत सैफ की नौकरानी लीमा ने इस मामले की एफआईआर बांद्रा के हिल लाईन पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। मुंबई पुलिस की टीम ने फरार आरोपित की पहचान कर रही है और सरगर्मी से आरोपित की तलाश जारी है।
पुलिस उपायुक्त दीक्षित गेडाम ने बताया कि हमले से पहले आरोपित ने नौकरानी से एक करोड़ रुपये की मांग की थी। इसी को लेकर नौकरानी और आरोपित में जोर- जोर से बात हो रही थी। इसके बाद सैफ अली खान अपने बेडररूम से बाहर आए और आरोपित नौकरानी के साथ सैफ पर हमला कर फरार हो गया। उसकी तस्वीर सीसीटीवी में कैद हो गई है। आरोपित पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं, मामले की गहन छानबीन की जा रही है।
बॉलीवुड अभिनेता सैफ अली खान को चाकू मारने वाले आरोपी की तस्वीर आई सामने, CCTV में सीढ़ियों से उतरते दिखा हमलावर।#SaifAliKhan #SaifAliKhanAttacked #SaifAliKhanNews #Bollywood #Breaking #Trending pic.twitter.com/bvVyxA8MzE
— Dainik Bhaskar Hindi (@DBhaskarHindi) January 16, 2025
उल्लेखनीय है कि आरोपित फरार होने से पहले सैफ पर चाकू से छह बार हमला किया था। जिससे उनकी रीढ़ की हड्डी में चोट आई और खून से लथपथ हो गए। इस घटना के बाद उनकी कार के देरी से आने के बाद उनके बेटे इब्राहिम और पत्नी करीना ने उन्हें ऑटो-रिक्शा में लीलावती अस्पताल पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना की सूचना मिलते ही मुंबई पुलिस ने मामले की छानबीन मुंबई पुलिस के साथ क्राईम ब्रांच को भी सौपा है। इससे क्राईम ब्रांच के संयुक्त पुलिस आयुक्त दत्ता नलावड़े और इनकाउंटर स्पेशलिस्ट वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक दया नायक मामले की छानबीन का नेतृत्व कर रहे हैं। इस मामले में पुलिस ने सैफ के घर में रिनोवेशन का काम कर रहे आर्किटेक्ट, ठेकेदार और मजदूरों से पूछताछ कर रही है। इसके साथ ही पुलिस सैफ अली खान के नौकरों से भी पूछताछ जारी है।