Breaking News

Saif Attacked LIVE: टाइट सिक्योरिटी के बाद कैसे हुआ एक्टर पर हमला? पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

मुंबई। देर राता दो बजे बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए हमले ने हर किसी को हैरान कर दिया है। फिल्म इंडस्ट्री में भी सनसनी फैल गई है। सैफ अली खान पर बांद्रा स्थित घर पर छह बार चाकू से हमला हुआ है। एक्टर मुंबई के लीलावती अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी सर्जरी चल रही है। वहीं टाइट सिक्योरिटी के बावजूद एक्टर पर हुए इस हमले से फैंस और सेलेब्स हैरान हैं। जूनियर एनटीआर से लेकर पूजा भट्ट समेत कई स्टार्स ने घटना की निंदा की है। वहीं लोगों को मन में इस समय कई सवाल भी हैं कि, इतनी टाइट सिक्योरिटी होने के बाद एक्टर के घर पर चोर कैसे घुसे? जब सैफ पर हमला हुआ तो सिक्योरिटी कहां थी?

24 घंटे सिक्योरिटी के बावजूद कैसे हुआ हमला?

बता दें कि सैफ अपनी पत्नी करीना और दो बेटो जेह और तैमूर के साथ मुंबई के बांद्रा में रहते हैं। उनके घर के बाहर 24 घंटे गार्ड्स सिक्योरिटी में रहते हैं। यहां तक कि पैप्स भी सैफ के अपार्टमेंट में एंट्री नहीं कर सकते। हर तरफ कैमरे लगे हैं। उनके अपार्टमेंट में जाने के लिए पहले परमिशन ली जाती है और अगर अनुमति नहीं मिलती तो कोई अंदर नहीं जा सकता। इन सबके बावजूद सैफ अली खान पर उनके घर में ही हमला हो गया। ऐसे में कई सवाल भी खड़े हो रहे हैं। पहला सवाल की इतनी टाइट सिक्योरिटी के बावजूद सैफ पर हमला कैसे हुआ? दूसरा अपार्टमेंट के बाहर गार्ड्स तैनात होने के बावजूद सैफ के घर में चोर कैसे घुसे? कहां हुई चूक? कौन है इसके पीछे?

पुलिस ने तीन को हिरासत में लिया

सैफ अली खान 24 घंटे सिक्योरिटी में रहते हैं ऐसे में हैरानी है कि कहां चूक हुई की उनके घर में चोर घुस गए। वहीं मामले की जांच कर रही पुलिस ने तीन लोगों को हिरासत में लिया है जिनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस की पूरी टीम मामले की जांच में जुटी हुई है।

जूनियर एनटीआर से लेकर पूजा भट्ट ने सैफ पर हुए हमले पर जताई हैरानी

सैफ के देवारा को-एक्टर जूनियर एनटीआर ने एक्टर पर हुए हमले को लेकर हैरानी जताते हुए लिखा है, “सैफ सर पर हमले के बारे में सुनकर हैरान और दुखी हूं। उनके जल्द ठीक होने और अच्छे स्वास्थ्य के लिए कामना और प्रार्थना करता हूं।” सैफ पर हुए हमले के बाद पूजा भट्ट ने गहरी चिंता जताई। उन्होंने लिखा, “क्या इस अराजकता पर अंकुश लगाया जा सकता है मुंबई पुलिस सीपी मुंबई पुलिस। हमें बांद्रा में ज्यादा पुलिस प्रेजेंस की जरूरत है। शहर और खासतौर पर सबअर्बन की रानी ने पहले कभी इतना अनसेफ फील नहीं किया है। प्लीज कृपया ध्यान दें।”

Check Also

प्रयागराज महाकुंभ के बाद 2027 में नासिक में गोदावरी नदी तट पर होगा कुंभ

नई दिल्ली । प्रयागराज महाकुंभ मेला शुरु हो चुका है और इसमें करोड़ों श्रद्धालु आस्था …