Breaking News

महाकुंभ जाने वाली स्पेशल ट्रेनों में सुरक्षा के रहेंगे पुख्ता इंतजाम, यहाँ लीजिये एक-एक जानकारी

महोबा, । जिले में ठहराव वाली महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में यात्रियों को सुविधा और सुरक्षा के लिए जीआरपी की ओर से स्कॉट की व्यवस्था की जाएगी।तो वहीं जीआरपी के लिए अतिरिक्त पुलिस बल भी उपलब्ध कराया जाएगा।रेलवे ट्रेक की पेट्रोलिंग कराई जा रही है।

महाकुंभ मेला में शामिल होने के लिए ट्रेनों के माध्यम से पहुंचने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर जीआरपी के द्वारा विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं। जीआरपी ने रात नौ बजे से सुबह पांच बजे तक अनुभाग स्तर पर स्कॉट की व्यवस्था की है।आरपीएफ और जीआरपी मिलकर प्लेटफार्म, सर्कुलेटिंग एरिया, टिकट विंडो पर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर बनाकर रखेंगे।

रविवार को जीआरपी थानाध्यक्ष महोबा रणविजय बहादुर सिंह ने बताया कि महोबा स्टेशन पर ठहराव वाली कुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों में जीआरपी स्कॉट चलेगा। रेलवे ट्रैक की सुरक्षा के लिए पेट्रोलिंग कराई जा रही है। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों से भी निगरानी की जाएगी

Check Also

बसपा दिल्ली चुनाव में शानदार प्रदर्शन करेगी, राहुल नीला  कपड़ा पहन कर रहे ढोंग ः मायावती 

लखनऊ । बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने कहा है कि इंडी …