Breaking News

मेरठ : परिवार के 5 लोगों की हत्या:पति-पत्नी जमीन पर, 3 बेटियों की लाश बेड के अंदर मिली

-थाना लिसाड़ी गेट कि घटना
– गेट पर लगा था ताला

मेरठ।   थाना लिसाडी गेट क्षेत्र मे एक मकान में गुरुवार कि रात्रि में 1 वर्षीय मासूम बच्चों समेत पांच लोगों के शव मिलने से हड़कम मच गया । एक ही परिवार के 5 लोगों की लाश मिली है। घर के अंदर सामान बिखरा हुआ है। पति-पत्नी और 3 बच्चों को मार डाला गया। बच्चों की लाशों को बेड के बॉक्स में छिपा दिया गया। यह पूरा मामला लिसाड़ी गेट इलाके के सोहेल गार्डन का है।
जिस घर में लाश मिली है, वह वर्ग 100 गज का भी नही है। मरने वालों के नाम पति मोइन, पत्नी असमा और 3 बच्चे अफ़्सा (8), अजीजा (4) अदीबा (1) बताए जा रहे हैं। मोइन मिस्त्री का काम करता था।

पुलिस मौके पर पहुंची तो देखा सभी बच्चे की लाशें बोरों में बंधी हुई मिली हैं। इसके बाद उनको भी बेड के बॉक्स में कपड़े के बीच छिपाया गया। पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर है। एक पुलिस टीम घर की तलाशी ले रही है। लोग और मीडिया को घर के बाहर ही रोक दिया गया है।

पड़ोसियों ने कहा- पूरा परिवार कल, बुधवार से लापता था। आज उनके शव उनके ही मकान के कमरे के बेड पर पड़े मिले हैं, इनमें बच्चे भी शामिल हैं।

लाशों को कपड़ों के बीच अंदर ठूंस दिया गया है।

पूरा मामला तब खुला, जब मोईन का भाई सलीम अपने भाई के घर देर सांच पहुंचा। गुरुवार शाम को सलीम अपनी पत्नी के साथ पहुंचे। घर का दरवाजा अंदर से बंद था। पड़ोसियों से बात करने के बाद उन्होंने जबरन दरवाजा तोड़ा। इसके बाद अंदर दाखिल हुए तो होश उड़ गए। यहां जमीन पर मोईन और आसमा की लाश पड़ी हुईं थीं। बेड के बॉक्स में बच्चों की लाश मिली। लाशें अकड़ी हुई हैं। फोरेंसिक टीम मौके से सबूत जुटा रही है।  बेड के बाक्स के अंदर महिला, बच्चे और पति की लाशें मिली हैं।

Check Also

महाकुम्भ 2025 :  डिजिटल केंद्रों पर मिलेगा खोया सामान, मिलेगी घाटों की जानकारी

महाकुम्भ 2025 : संगम क्षेत्र में कंप्यूटराइज्ड सुविधा के साथ दस खोया-पाया केंद्र सक्रिय केंद्रों …