मोबाइल फोन और नकदी गवा बैठे,पॉलिटेक्निक से लिफ्ट लेकर जा रहे थे, गोण्डा
देर रात घर पहुंचने पर पत्नी को सुनाई आपबीती
पुलिस की तीन टीमें आसपास के कैमरों की मदद से गिरोह की तलाश में जुटी
लखनऊ। राजधानी के पारा इलाके में रहने वाले प्रधानाचार्य जहरखुरानी गैंग के शिकार हो गए और पैसे और मोबाइल गवा बैठे आरोपी इन्हें बाराबंकी के पास उतारकर चले गए किसी तरह देर रात घर पहुंचे और पत्नी को आपबीती सुनाई । बहरहाल पुलिस मामला दर्ज कर जांच पड़ताल में जुटी हुई है। बताते चलें कि डॉक्टर कृष्ण कुमार सिंह जो पारा थाना क्षेत्र के पश्चिम विहार कॉलोनी में परिवार के साथ रहते है। और जनपद गोंडा के नवाबगंज तहसील में स्थित गांधी इंटर कॉलेज में बतौर प्रिंसिपल कार्यरत है। मंगलवार को गोंडा जाने के लिए घर ऑटो में सवार होकर पॉलिटेक्निक चौराहा पहुंचे जहां से एक कार वाले के साथ लिफ्ट लेकर उस गाड़ी में बैठ गए और जब बाराबंकी टोल प्लाजा पहुंचे तो जहरखुरानी गिरोह ने गाड़ी कच्चे रास्ते पर मोड़ दी और चाय पिलाने की बात कही जैसे ही चाय पी तो आँखों के नीचे धुँधला पन आने लगा तो गिरोह ने एटीएम कार्ड का पिन पूछा और पिटाई जिसके बाद उन्होंने बता दिया जहां कार्ड एक लाख निकाले और रास्ते में फेंककर फरार हो गए इधर दोपहर तक फोन ना आने पर पत्नी ने फोन मिलाया तो बंद गया फिर उन्होंने स्कूल में फोन किया वहां पता चला की वो नही पहुंचे देर रात जब घर पहुंचे तो चेहरे पर चोट के निशान थे और पूरी आपबीती बताई। पुलिस के अनुसार पीड़ित की तहरीर पर मामला दर्ज कर तीन टीमों को लगाया गया रास्तों के सीसीटीवी कैमरे खंगाले जा रहे गाड़ी में दो लोगों के सवार होने की बात आई जल्द गिरोह को पकड़ लिया जाएगा।