Breaking News

हाड़ कंपा देने वाली ठंड के लिए रहें तैयार, अगले दो दिनों में और गिरेगा पारा

नई दिल्ली (ईएमएस)। उत्तर भारत में इन दिनों शीतलहर का कहर जारी है। देश के कई राज्यों में सर्द मौसम और कोहरे को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी है। राजधानी दिल्ली में बारिश ने मौसम का मिजाज बदल दिया है। कश्मीर में रातभर हुई बर्फबारी के बाद रात का तापमान कई डिग्री तक बढ़ गया। उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना बेहाल कर दिया है। दिल्ली-एनसीआर, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, बिहार सहित कई राज्यों में शीतलहर ने ऐसा कोहराम मचाया है कि लोगों को जीना मुहाल हो गया है। पहाड़ी राज्यों में तापमान में लगातार नीचे गिर रहा है। दिल्ली में बुधवार को भी ठंड का प्रकोप जारी है। दिल्ली में हफ्तेभर से शीतलहर के साथ-साथ घना कोहरा छाया हुआ है। आईएमडी ने 11 और 12 जनवरी को बारिश और गरज के साथ बौछारें पड़ने की आशंका जाहिर की है।

देश के सबसे बड़े सूबे उत्तरप्रदेश में मौसम विभाग की ओर से 24 घंटे के भीतर पूर्वी यूपी के कई जिलों में बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी किया है। वहीं, 10 जनवरी से एक नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है जो कि यूपी के मौसम को प्रभावित करेगा। इससे 11 व 12 जनवरी को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है। मौसम विभाग ने गुरुवार के लिए हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश में कोल्ड डे का अलर्ट जारी किया है। वहीं हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, पंजाब हरियाणा और उत्तर प्रदेश में कोहरे का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

अगले पांच दिनों में बदलेगा मौसम
अगले पांच दिनों में उत्तर पश्चिम और मध्य भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री की गिरावट और उसके बाद से 2 से 4 डिग्री की वृद्धि होने की संभावना है उसके अलावा पूर्वी भारत में अगले दो दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री गिरावट उसके बाद उसमें कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा।

Check Also

गुस्साए हाथी ने शख्स को 4 बार लहराया और फिर 10 फीट दूर उठाकर फेंका, देखें ये खौफनाक VIDEO

कोच्चि  । केरल के मलप्पुरम में एक हाथी ने शख्स को सूंड़ से उठा लिया। …