Breaking News

संभल: निर्माणाधीन पुलिस चौकी के लिए वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हुआ भूमि पूजन, जानिए क्या होगा नाम

-सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला लिया गया

संभल । उत्तर प्रदेश के जनपद संभल में विवादित जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी के निर्माण कार्य के लिए शनिवार को विधि-विधान से भूमि पूजन कराया गया। पूजन पंडित शोभित शास्त्री ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ संपन्न कराया। पूजन के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक श्रीशचंद्र पुलिस बल के साथ मौजूद रहे। शुक्रवार को जामा मस्जिद के पास खाली मैदान पर चौकी के लिए नपाई कराकर जेसीबी से नींव खोदने का कार्य प्रारंभ हो गया था।

स्थानीय निचली अदालत में संभल जामा मस्जिद में हरिहर मंदिर का दावा पेश करने के बाद कोर्ट द्वारा नियुक्त एडवोकेट कमिश्नर ने टीम के साथ 19 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे किया। रात का समय और भीड़ को देख सुरक्षा कारणों से सर्वे कार्य को बीच में ही स्थगित कर दिया था। इसके बाद ही 24 नवंबर को टीम ने मस्जिद में सर्वे करने प्रारंभ कर दिया था और कुछ देर बाद जामा मस्जिद क्षेत्र में 700-800 लोगों की जुटी भीड़ उग्र हो गई थी। जिसने एक भयानक हिंसा का रूप ले लिया था। आगजनी, पथराव और फयरिंग में चार युवकों की मौत हुई थी। कई पुलिसकर्मी चोटिल हुए थे। सरकारी वाहनाें में ताेड़फाेड़ की गई थी। प्रशासन और पुलिस ने किसी तरह स्थिति काे संभाल लिया।

संभल जिला प्रशासन ने शुक्रवार को विवादित शाही जामा मस्जिद के पास खाली पड़े हुए मैदान में नई पुलिस चौकी के निर्माण का बड़ा निर्णय लिया था और जुम्मे की नमाज के बाद पुलिस चौकी के लिए जगह को चिह्नित कर नपाई आदि की गई। इस दौरान एडिशनल एसपी व क्षेत्राधिकारी श्रीशचंद्र सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहे थे। इसके बाद पुलिस चौकी के निर्माण के लिए नींव की खुदाई का कार्य जेसीबी द्वारा प्रारंभ कर दिया गया था। इस निर्माणाधीन पुलिस चौकी का नाम ‘सत्यव्रत पुलिस चौकी’ रखा जा सकता है।

भूमि पूजन के बाद अपर पुलिस अधीक्षक श्रीश्चंद्र ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से इस जगह पर पुलिस चौकी बनाने का फैसला लिया गया है। संभल के पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व को ध्यान में रखते हुए यह नाम प्रस्तावित किया गया है।

Check Also

नव वर्ष के पहले दिन 5 लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने किए बाबा विश्वनाथ के दर्शन 

वाराणसी । नववर्ष के पहले दिन बुधवार को सुबह से लेकर शाम तक बाबा विश्वनाथ …