Breaking News

आत्महत्या से पहले मनोज ने मां और बड़े भाई पर लगाया आरोप, वीडियो वायरल; जानें पूरा मामला

जौनपुर । जफराबाद नगर पंचायत के मोहल्ला नासही में मंगलवार को सुबह मनोज सोनी (34) घर के बंद कमरे में पंखे के चुल्ले से फांसी पर लटकता हुआ पाया गया था। परिवार की सूचना पर पुलिस शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। बुधवार को सुबह आत्महत्या से पहले मनोज सोनी का वीडियो वायरल होना शुरू हो गया।

मनोज अपनी सगी मां तथा बड़े भाई पर घर के प्रॉपर्टी को लेकर विवाद तथा मां के द्वारा मुकदमा करने की तकलीफ का वीडियो बनाया है। मां के द्वारा पत्नी को तकलीफ पहुंचाना, अपने बच्चों को समझाना, अपनी पत्नी को बच्चों को संभालने का संदेश देना, अपने बच्चों को मां की सेवा करने का संदेश देना, अपने मां को सब कुछ ले लेने की बात कहना। अपनी बहनों को बच्चों को संभालने की बात कहने का संदेश वीडियो बनाया है। पारिवारिक तकलीफ को व्यक्त करने के बाद मनोज ने अपने आप को फांसी के फंदे पर लटका लिया। 12 मिनट तक परिवार में हुए तकलीफों के बारे में वीडियो बनाकर व्यक्त किया है।

मरने से पहले मनोज के इस वीडियो ने सबके मन को झकझोर कर रख दिया है। मंगलवार को देर शाम पोस्टमार्टम के बाद मनोज का अंतिम संस्कार कर दिया गया था। मनोज के सुसाइड को लेकर लोगों में तरह-तरह की चर्चाएं व्याप्त थी। इस वीडियो ने लोगों में के मन में चल रहे तरह-तरह के कयास पूर्ण विराम लगा दिया है। अब चर्चा सिर्फ एक बात की है कि क्या मां भी ऐसी हो सकती है।

इस मामले में बुधवार को वीडियो वायरल होने के मामले में थानाध्यक्ष जेपी यादव से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि उनके परिवार से उनकी पत्नी की तरफ से अभी कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुआ है। यदि वह करवाई के मांग की तहरीर देतीं हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

Check Also

महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का सैलाब…हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए, जय श्री राम के जयघोष से गूंजा आसमान

प्रयागराज । भव्य महाकुंभ 2025 आस्था, भक्ति और आध्यात्मिक एकता के जबरदस्त प्रदर्शन के साथ …