Breaking News

महाकुंभ से पहले डरेंगे तो मरेंगे के होर्डिंग्स…

जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य ने लगवाए पोस्टर

प्रयागराज   । यूपी में बंटेंगे तो कटेंगे के बाद अब नया पोस्टर सामने आया है। प्रयागराज में बुधवार को महाकुंभ से पहले डरेंगे तो मरेंगे के होर्डिंग लग गए हैं। ये होर्डिंग जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेंद्राचार्य की ओर से नागावासुकी मंदिर के सामने लगवाए गए हैं। वहीं, दूसरे पोस्टर मं् सभी हिन्दुओं में एकता हो, वक्फ के नाम पर संपत्ति की लूट है, धर्मनिरपेक्ष देश में यह कैसी छूट है? लिखा गया है।
जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य की ओर से लगवाए गए होर्डिंग के बैकग्राउंड में बंद मु_ी वाली तस्वीर की परछाई दिख रही है। इसके जरिए सनातन धर्मियों को एकजुट होने की नसीहत दी गई है।

1 किमी में 25 होर्डिंग
जगद्गुरु रामानंदाचार्य नरेन्द्राचार्य की ओर से महाकुंभ के एक किलोमीटर के एरिया में करीब 25 होर्डिंग्स लगवाए गए हैं। इन होर्डिंग के बाद से साधु-संतों के साथ ही वहां के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …