Breaking News

मौसम अलर्ट : जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल में बर्फबारी, कई राज्यों में छाया कोहरा

नई दिल्ली । जम्मू-कश्मीर, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी जारी है। लाहौल और स्पीति का कुकुमसेरी सबसे ठंडा रहा। यहां रात का तापमान माइनस 6.9 डिग्री से भी नीचे चला गया। हिमाचल में बर्फबारी के बाद तीन नेशनल हाईवे समेत 223 सड़कें बंद हो गई हैं। इसमें शिमला की 145 सड़कें हैं, जबकि कुल्लू में 25 और मंडी जिलों में 20 सड़कें बंद हैं। इससे वहां पहुंचे पर्यटक फंस गए हैं। सड़कों पर गाड़ियों की लंबी-लंबी कतारे नजर आ रही हैं।

बर्फबारी के कारण लद्दाख, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में भी पारा गिर गया है। सोनमर्ग में रात भर बर्फबारी हुई है। आईएमडी ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, मध्य महाराष्ट्र, पश्चिम उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ और मराठवाड़ा में 26 दिसंबर को ओले पड़ने की संभावना है। वहीं, विदर्भ और मध्य प्रदेश में 27 और 28 दिसंबर को ओले गिर सकते हैं।
राजस्थान और दिल्ली में भी बारिश हुई। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन दिल्ली-एनसीआर, पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में तापमान और कम हो सकता है। 9 राज्यों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया गया है। हरियाणा के कुछ जिलों में विजिबिलिटी 10 मीटर से कम हुई। वहीं, दिल्ली में विजिबिलिटी घटकर 100 मीटर से कम हो गई है। दिल्ली एयरपोर्ट ने एडवाइजरी जारी करते हुए कहा है कि कुछ फ्लाइट्स प्रभावित हो सकती है।

कश्मीर के स्नोबेल्ट रीजन में बर्फबारी से कई जगहों पर पारा माइनस में पहुंच गया है। इससे पाइप लाइनों में पानी जम गया है। गुलमर्ग में माइनस 7.4, काजीगुंड में माइनस 6.2 डिग्री तापमान रहा। पंपोर के गांव कोनीबल माइनस 8.5 डिग्री के साथ सबसे ठंडा रहा। उत्तराखंड के चमोली और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश हुई।

मौसम विभाग ने 26 दिसंबर के लिए 5 राज्यों में तेज बारिश का अलर्ट जारी किया है। जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में शीतलहर का अलर्ट है। हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और पाला पड़ने की संभावना है। वहीं महाराष्ट्र, गुजरात, राजस्थान और मध्य प्रदेश में तेज बारिश हो सकती है। पंजाब, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय में कोहरा छाया रहेगा।

27 दिसंबर की बात करें तो 8 राज्यों में ओले गिरने का अलर्ट मौसम विभाग ने जारी किया है। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश, मराठवाड़ा, मध्य महाराष्ट्र, वेस्ट यूपी में ओले गिर सकते हैं। सौराष्ट्र, कच्छ, तेलंगाना, गुजरात और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और बारिश हो सकती है। उत्तर भारत और मैदानी राज्यों में शीतलहर, कोहरे की संभावना नहीं है। हिमाचल में बर्फबारी होगी, जिससे तापमान गिरेगा और शीतलहर भी चल सकती है।

28 दिसंबर को देश के दो राज्यों मध्यप्रदेश, विदर्भ में ओले गिरने की संभावना है। मध्य महाराष्ट, विदर्भ, हिमाचल, उत्तराखंड, बिहार और छत्तीसगढ़ में तेज आंधी और बारिश हो सकती है।

Check Also

महाकुम्भ में वीआईपी-वीवीआईपी गेस्ट के लिए होगी विशेष व्यवस्था, जानिए क्या है तैयारी

प्रयागराज । मेला के दौरान देश-विदेश के लाखों श्रद्धालुओं के साथ ही बड़ी संख्या में …