Breaking News

शरीर में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है ख़ास मतलब, जानिए कुछ ऐसे संकेत जो अचानक होते हैं

विद्वानों का ऐसा मानना है कि पूरी कायनात में ऊपरवाले ने जो सबसे अच्छी चीज बनाई है वो है मानव शरीर. उन्होंने मानव शरीर को रहस्यमयी तरीकों से बनाया है जिसके बारे में आज भी कई विद्वान विचार-विमर्श करते हैं. हमारा पूरे शरीर के अंग किसी ना किसी पार्ट से जुड़े रहते हैं तभी तो जब हमें डर लगता है तो अचानक पसीना आ जाता है और जब आंखों में कुछ जाता है तो सबसे पहले पलकें बंद हो जाती हैं. इसके अलावा भी मानव शरीर में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है अपना मकसद, ये हमारे साथ होता तो है लेकिन इसके पीछे की सच्चाई से अक्सर लोग अंजाने ही रह जाते हैं.

मानव शरीर में अचानक होने वाले परिवर्तनों का होता है अपना मकसद
शरीर में होने वाले अचानक परिवर्तन के बारे में हम नहीं जान पाते लेकिन अगर मानव शरीर के बारे में आप जानना चाहते हैं तो इनपर लिखी मोटी-मोटी किताबें आप पढ़ सकते हैं. या फिर आप इस पोस्ट को पढ़िए जिसमें आपको आपकी बॉडी में होने वाले कुछ परिवर्तन के सवाल के जवाब आसानी से मिल जाएंगे. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही लक्षण.

त्वचा का सिकुड़ना

ज्याादातर लोग जब ज्यादा समय तक रहते हैं तो हाथ-पैर की उंगलियों की त्वचा सिकुल जाती है. देर तक पानी में रहने से त्वचा में चिकनाहट हो जाती है और पानी में चीजों पर पकड़ मजबूत करने के लिए सिकुड़ जाती है.

रोंगटे खड़े होना

जब कभी जरूरत से ज्यादा ठंड लगने पर हमारा दिमाग गर्माहट महसूस कराने के लिए संकेत भेजकर शरीर के रोंगटे खड़े कर देता है.

पेट में तितलियां

जबभी हम किसी नये लोगों से मिलते हैं तो हमारे पेट में खलबली मचती है यानि ऐसा लगता है तितलियां उड़ रही हैं. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि हमारे पेट में एड्रानिल हार्मोन के निकलने के कारण होता है.

जम्हाई लेना

जम्हाई को बोरियत का नाम दिया गया है लेकिन जम्हाई कम नींद लेने और शरीर के तापमान को जरूरत पड़ने पर कम करने के लिए ली जाती है.

छींक आना

सर्दी-जुकाम ना होने के बाद भी छींकें आती है. जब कभी हमारी सांस के साथ मिट्टी के धूल-कण शरीर में प्रवेश करने लगते हैं तो उन्हें अंदर जाने से रोकने के लिए छींक आती है.

आंखों में आंसू

आंसू को खुशी या गम के रूप में देखा जाता है लेकिन इसके पीछे की सच्चाई ये है कि आंसू आंखों की सफाई करते हैं.

पसीना

जब भी हमारे शरीर में गर्मी का एहसास होता है तो पसीना आने लगता है. मगर इसके पीछे का कारण ये है कि जब हमारे शरीर का तापमान जरूरत से ज्यादा बढ़ जाता है तो उसे ठंडा करने के लिए शरीर से पसीना आने लगता है.

हिचकी

हिचकी आना लोगों में आम होता है और अक्सर लोग कहते हैं कि हिचकी जब कोई याद करता है इससे आती है लेकिन ये तथ्य गलत ह. जब हम कोई भी चीज गलत तरीके से या जल्दबाजी में खा लेते हैं तो न्यूमोगैस्ट्रिक नर्व पर दबाव पड़ता है जिसकी वजह से हिचकी आती है.

Check Also

संभल के चंदौसी क्षेत्र में लगातार छठे दिन जारी रहा एएसआई का सर्वे, 50 कर्मियों की टीम करीब…

मुरादाबाद । उत्तर प्रदेश के संभल जिले के चंदौसी तहसील क्षेत्र में भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण …