Breaking News

लखनऊ के बैंक में चोरों की सेंधमारी : जानबूझकर बदमाशों ने चुना था छुट्टी का दिन, पूर्वांचल के रास्ते बिहार भागने की थी तैयारी

एक साथी ने तीन दिन पहले की थी बैंक की रेंकी, बिहार से साथियों ने आकर दिया था घटना को अंजाम

बैंक में सेंधमारी करने वाले एनकाउंटर में हुए लंगड़े, तीन हिरासत में, सोना बरामद

चौबीस घंटे के अंदर टीम ने लौलाई के पास आमने सामने की मुठभेड़ में धर दबोचा

चार अन्य आरोपी हुए फरार तलाश में जुटी टीमें जल्द गिरफ्त में आने की आशंका

लखनऊ। राजधानी के चिनहट में ओवरसीज बैंक की दीवार काटकर लॉकरों से करोड़ों का सोना पार करने वाले बदमाश आखिरकार चौबीस घंटे के अंदर पुलिस टीम से आमने सामने की मुठभेड़ में लंगड़े हो गए। जब टीमें उनके पास पहुंची तब तक चार आरोपी मौके से फरार हो चुके थे। बहरहाल तीन लोग हत्थे चढ़े है। जिसमें एक घायल को अस्पताल भेजा गया। कार की तलाशी में सोना चांदी , तीन लाख रुपए, देशी कट्टा, खाली खोखा मिला। मौके से भागे बदमाशों की घेराबंदी शुरू कर दी गई और हर नाके पर अलर्ट जारी किया गया उम्मीद जताई जा रही है, कि उन्हें भी जल्द दबोच लिया जाएगा।

सभी बदमाश बिहार राज्य के अलग-अलग जिलों के रहने वाले है

इंडियन ओवरसीज बैंक कांड में सात बदमाश शामिल थे। जो बिहार राज्य के जिला मुंगेर निवासी है। जो पकड़े गए उनकी पहचान कुछ यूं हुई बलराम कुमार 28, कैलाश बिंद 28, अरविंद कुमार 22 के रूप में हुई जिसमें दो मुंगेर और एक भागलपुर का रहने वाला है। वहीं चार फरार बदमाशों की पहचान मिथुन कुमार पुत्र लुसरू बिंद सोबिन्द कुमार पुत्र रामानंद बिंद, सन्नी दयाल पुत्र स्वर्गीय नंदलाल बिंद, विपिन कुमार वर्मा फरार है।

कैसे हुई बदमाशों और पुलिस टीम के बीच मुठभेड़

घटना के बाद से पूर्वी जोन की 6 टीमें आसपास के लोगों से पूछताछ संदिग्धों पर निगरानी समेत सैकड़ों सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुटी थी । घटनास्थल पर आने जाने वाले रास्तों पर उस दौरान जितनी गाड़ियों से लोग आए और गए उनकी पहचान और जानकारियां इकठ्ठा की जा रही थी। मंगलवार तड़के सुबह मुखबिर तंत्र जो पहले से ही एक्टिव मोड में था। उसने खबर दी की दो चार पहिया वाहनों में सवार कुछ लोग लौलाई जल सेतु चौकी की तरफ से किसान पथ चढ़कर पूर्वांचल एक्सप्रेस वे की तरह जाने वाले है। जिसके बाद चिनहट प्रभारी भरत कुमार पाठक ने आला अधिकारियों को अवगत कराया और क्राइम टीम सतीश कुमार, उपनिरीक्षक सफातल्लाह खांन, घनंजय सिंह, कपिल कुमार, सुनील कुमार मोतला, अभिषेक तिवारी समेत टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घेराबंदी कर संदिग्ध गाड़ियों का इंतजार करने लगे। तभी सामने से दो सफेद रंग की गाड़िया आते हुए नजर आई तो मुखबिर ने इशारा किया वहीं गाड़िया है। टीमें अलर्ट हुई और सब ने अपनी-अपनी जगह ली और गाड़ी को रोकने का इशारा किया तो अंदर से शीशा खुला और एक ने फायर झोकते हुए गाड़ी खेत में उतार दी। जिसके बाद टीम ने बचते हुए जवाबी फायर किया। इसी दौरान दूसरी गाड़ी सवार मौके से भाग निकले जब टीम पास उस गाड़ी के पास में पहुंची तो एक युवक घायल पड़ा था जिसे अस्पताल भेजा वहीं अन्य दो को पकड़ लिया। बदमाशों के पास से बरामद गाड़ी से टीम को तीन लाख रुपए नकद, एक किलो के ऊपर सोना 1889 ग्राम , एक किलो के ऊपर चांदी 1240 ग्राम देशी कट्टा और खाली खोखा बरामद हुआ।

डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह के अनुसार पूरा घटनाक्रम मंगलवार को लौलाई के जलसेतु इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक की घटना को देखते हुए संघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। उस दौरान मुखबिर से खबर मिली की दो संदिग्ध गाड़िया गुजरने वाले और ये लोंग संदिग्ध पतित हो रही जिसके क्राइम और चिनहट पुलिस ने घेराबंदी बढ़ा दी उसकी दौरान गाड़िया वहा से गुजरी तो रोकने का इशारा किया गया जिसमें एक गाड़ी में सवार युवक ने फायर झोंक दिया और गाड़ी खेत में उतार दी। वहीं दूसरी गाड़ी मौके से भाग निकली जवाबी कार्रवाई में एक के पैर में गोली लग गई। जिनके पास से चोरी का सामान बरामद हुआ मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही।

Check Also

अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष पर योगी सरकार का तोहफा, परिवहन निगम ने….

– परिवहन निगम ने वातानुकूलित जनरथ/शताब्दी सेवाओं के किराये में की लगभग 20 प्रतिशत तक …