चार गिरफ्तार
-जनसेवा केंद्र से भेजते थे बुकिंग धनराशि
–
-अकबरपुर के अलावा रूरा और रसूलाबाद में की घटनाएं
कानपुर देहात। अकबरपुर पुलिस ने कैमरा लूटने वाले गिरोह के चार शातिरों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से लूटे गए कैमरा, मेमोरी कार्ड, वायर आदि सामान बरामद हुआ है। ये गिरोह पहले फोटोग्राफी के लिए बुकिंग करता था फिर कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर पिलाने के बाद कीमती कैमरे लूटकर फरार हो जाता था। गिरोह ने अकबरपुर के अलावा रूरा और रसूलाबाद में घटनाओं को अंजाम दिया था।
अकबरपुर कोतवाली के संगसियापुर गांव में फोटोग्राफी के लिए चौबेपुर के बसंठी के रहने वाले रोहित कुशवाहा को 16 जून को बुलाया गया था। वहां पहुंचने पर शातिरों ने रोहित व उसके सहयोगी अरविंद को एक गाड़ी बैठाकर वीडियोग्राफी के लिए ले चलने की बात कही। इसके बाद रास्ते में कोल्डड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दोनों को पिला दिया। दोनों के बेहोश होने पर सूनसान जगह में उतारकर एक वीडियो कैमरा जिसकी कीमत करीब 80 हजार रुपए और एक फोटो कैमरा जिसकी कीमत करीब 50 हजार, दोनों के पास 21 हजार नकद, दो मोबाइल, चार्जर लूटकर फरार हो गए। अकबरपुर में रोहित की तहरीर पर लूट की रिपोर्ट दर्ज की गई थी। पुलिस ने सटीक जानकारी के बाद रविवार को गहोलिया रूरा के सुमित उर्फ मोतीलाल, कुलदीप कुमार कमल, अनुज कुशवाहा व अकबरपुर आरटीओ आफिस के सामने रहने वाले अमित को ज्योतिष गांव के पास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में लुटेरों ने पुलिस को बताया कि कैमरा लूटने की घटनाएं योजनाबद्ध तरीके से करते थे। रूरा और रसूलाबाद में दो घटनाओं को अंजाम देने की जानकारी दी। इनके पास से लूट के 7 कैमरे, 5 मोबाइल, बैटरियां, चार्जर, घटना में प्रयुक्त 2 बाइक बरामद हुई हैं। एएसपी राजेश कुमार पांडेय ने बताया कि चारों युवक शातिर लुटेरे हैं। इनका जिले के की थानों के अलावा गैर जनपद में भी अपराधिक इतिहास है। इनके पास से लूटे गए कैमरे व अन्य सामान बरामद हुआ है।