Breaking News

मौसम में बदलाव : श्रीगंगानगर और बीकानेर में मावठ, आज इन जिलों में बारिश का अलर्ट

जयपुर, । राजस्थान में सीजन का पहला पश्चिमी विक्षोभ रविवार रात से सक्रिय हो गया। इस वजह से श्रीगंगानगर के ग्रामीण क्षेत्र और बीकानेर में हल्की बूंदाबांदी हुई। राजधानी में देर रात ठंडी हवा के चलने से सर्दी और बढ़ गई। मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 10 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।

प्रदेश में रात के पारे में हल्की बढ़ोतरी हुई है। अधिकतर शहरों का पारा पांच डिग्री से अधिक मापा गया।

मौसम केन्द्र जयपुर के अनुसार इस सप्ताह बीकानेर, शेखावाटी क्षेत्र, भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश हो सकती है।

दूसरा सिस्टम 26 दिसंबर को आएगा। इसके असर से उदयपुर, अजमेर, कोटा, जयपुर और भरतपुर संभाग में बादल छाए रहेंगे और मध्यम दर्जे की बारिश होगी।

मौसम विभाग ने प्रदेश के 10 जिलों में साेमवार काे बारिश का अलर्ट जारी किया है। जिनमें श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनूं, सीकर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली और धौलपुर शामिल है। वहीं, बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, बीकानेर और नागौर में कोहरे का अलर्ट है।

पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान के विभिन्न जिलों में रविवार रात से ही दिखने लगा। बीकानेर और श्रीगंगानगर में रात से ही रुक-रुक कर बारिश हो रही थी। यह सिलसिला सोमवार सुबह तक जारी रही। सीकर के फतेहपुर और चूरू में भी सुबह हल्की बरसात हुई है। जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से बादल छाए हुए हैं।

माैसम विभाग का कहना है कि 26 दिसंबर से फिर से एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ प्रदेश में एक्टिव होगा, जिसके असर से 26-27 दिसंबर को राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों में बादल छाने और कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

श्रीगंगानगर और बीकानेर में रविवार रात मौसम बदला और हल्की बारिश हुई। इसके बाद रात में रुक-रुक कर बूंदाबांदी होती रही। श्रीगंगानगर में सुबह 10 से 15 मिनट तक की हल्की बारिश हुई है। मावठ से किसानों के चेहरे खिल गए हैं। यह बारिश फसलों के लिए फायदेमंद मानी जा रही है। बारिश के बाद हल्की धुंध भी रही। बीकानेर में सुबह 8:40 बजे तक बरसात हुई है।

चूरू में सोमवार की सुबह हल्की बारिश हुई। यहां अचानक सर्दी बढ़ गई। सीकर के फतेहपुर में भी सुबह बौछारें पड़ी हैं। सीकर शहर में बादल छाए हैं।

मौसम विशेषज्ञाें के अनुसार हवा का रुख बदलने से यह बदलाव आया है। अगले दो दिन प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की बारिश की संभावना है।

प्रदेश में पिछले कई दिनों से चल रही उत्तरी सर्द हवा कल थम गई। इससे यहां न्यूनतम और अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी दर्ज हुई। लोगों को सुबह-शाम कड़ाके की सर्दी से राहत मिली है।

Check Also

Vanvaas Box Office Collection : नाना पाटेकर-उत्कर्ष शर्मा की फिल्म को दर्शकों ने दिया ‘वनवास’, इन फिल्मों के सामने हुई ढेर !

अभिनेता नाना पाटेकर की फिल्म ‘वनवास’ 20 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म …