Breaking News

कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुई यूपीपीसीएस-प्री परीक्षा, सैकड़ों परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

-पहली पाली में 1396 व दूसरी पाली में 1398 परीक्षार्थियों ने छोड़ी परीक्षा

हमीरपुर । रविवार को हमीरपुर जनपद के छह परीक्षा केंद्रों में रविवार को यूपीपीसीएस-प्री परीक्षा शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो गई। परीक्षा में कुल 2382 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। जिसमें प्रथम पाली में 1396 और द्वितीय पाली में 1398 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। डीएम-एसपी ने दोनों पालियों में परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

शहर के चार परीक्षा केंद्रों जीजीआईसी, जीआईसी, श्री विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, पीजी कॉलेज कुछेछा और कुरारा के झलोखर स्थित श्री राजाराम इंटर कॉलेज, सुमेरपुर के राजकीय महाविद्यालय में सुबह सात बजे से ही परीक्षार्थियों के आने का सिलसिला शुरू हो गया। सभी को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रवेश दिया गया। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9.30 बजे 11.30 बजे तक शांतिपूर्ण माहौल में हुई। जिला विद्यालय निरीक्षक महेश कुमार गुप्ता ने बताया कि पहली पाली में सभी छह केंद्रों में पंजीकृत 2382 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 986 परीक्षार्थी उपस्थित और 1396 अनुपस्थित रहे। दूसरी पाली की परीक्षा भी निर्धारित समय दिन के 2.30 बजे शुरू हुई। इस परीक्षा में भी पौने दो बजे तक ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया गया। इस पाली में 2382 परीक्षार्थियों के सापेक्ष 984 उपस्थित और 1398 अनुपस्थित रहे।

कड़ी सुरक्षा के बीच दोनों पालियों में संपन्न हुई पीसीएस परीक्षायूपीपीसीएस प्री परीक्षा कड़ी सुरक्षा के बीच सकुशल संपन्न कराई गई। कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में अभ्यर्थियों को रेटिना स्कैनर से पहचान करके अंदर प्रवेश दिलाया गया। यहां पर एडीएम न्यायिक व सीओ सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा। रविवार को सुमेरपुर कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में आयोजित यूपीपीसीएसपी परीक्षा में अभ्यर्थियों का रेटिना स्क्रीन करके केंद्र में प्रवेश दिलाया गया ताकि कोई दूसरा बैठकर परीक्षा न दे सके। यहां पर एडीएम न्यायिक डा. नागेंद्रनाथ यादव, सीओ सहित थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह भारी पुलिस बल के साथ मौजूद रहे।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …