Breaking News

बचने के लिए गाड़ियों पर लगाते थे नीली बत्ती….हाई-वे पर वाहनों से सामान चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश

लाखों रुपए का सामान दो लग्जरी एसयूवी समेत पुलिस फ्लैश लाइट बरामद

दस शातिरों को पकड़ा गोसाईगंज पुलिस को मिली सफलता

लखनऊ। राजधानी की गोसाईगंज पुलिस ने हाईवे पर ट्रक और डीसीएम पर लदे सामान को चोरी करने वाले एक शातिर गिरोह के दस लोगों को लाखों के सामान और अन्य चीजों के साथ दबोचने में सफलता हासिल की। बताते चलें कि सुल्तानपुर लखनऊ हाईवे पर वाहनों से सामान चोरी की घटनाएं सामने आ रही थी। जिसके बाद से डीसीपी दक्षिण केशव कुमार के निर्देशन पर टीमें छानबीन और जानकारियां जुटा रही थी। बीती रात उपनिरीक्षक राजकुमार त्रिवेदी अपनी टीम के साथ लखनऊ सुल्तानपुर हाईवे के गंगागंज पर बैरिकेड के सहारे आने जाने वाली गाड़ियों की सघन चेकिंग कर रहे थे। इसी दौरान सुल्तानपुर रोड की तरफ से एक बीना नंबर प्लेट की मारुति अर्टिगा कार आते हुए नजर आई। रोकने की कोशिश की तो उसके चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। जिसके बाद टीम पीछे लगी और गोसाईगंज चौकी के पास रोक लिया। और अंदर मौजूद पांच लोगों को पकड़ा पूछताछ हुई तो उन्होंने कहां हम लोग हाईवे पर वाहनों से सामान चोरी करते हमारी दूसरी टीम एसयूवी कार से चिनहट में मौजूद जिसके टीम ने तुरंत उन्हें भी चालाकी से बुलाकर धर दबोचा।

किराए के मकान में रहकर लग्जरी गाड़ियों से करते थे चोरी
पकड़े गए शातिरों की पहचान मोहित वर्मा, मो तालिब, नीतीश श्रीवास्तव, दानिश, सारिक अब्बास, सर्वेश त्रिपाठी, आदिल, इकलाख, मो शमशाद, मो0 शोएब के रूप में हुई। जिनके पास से यूपी 32 एन0जे9190 महिन्द्रा एसयूवी 700, मारुति अर्टिगा यूपी 32 पी क्यू 4994, समेत 9 हजार नौ सौ रुपए नकद, 82 गत्ते रिफाइंड, 14 कीटनाशक, 19 टायर, 9 गत्ते पेट कटर, समेत दस लाख का सामान बरामद हुआ।

कैसे देते थे शातिर वारदात को अंजाम
शातिरों ने बताया कि हम सभी आपस में दोस्त है, और लग्जरी गाड़ी का इस्तेमाल कर रात को हाईवे पर किनारे सामान लदे वाहनों से कटर की मदद से काटकर सामान चुरा लेते थे। और रास्ते में पुलिस चेकिंग से बचने के लिए गाड़ियों पर पुलिस फ्लैश लाइट लगाकर चलते थे। पुलिस के अनुसार शातिरों के ऊपर पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज जिनके पास से चोरी का सामान और अन्य चीज बरामद कर सलाखों के पीछे भेज दिया गया है।

Check Also

कानपुर में युवक ने लगाई फांसी मौत: ज्वाइनिंग लेटर हाथ में लेकर फंदे पर झूला युवक, बिहार में अध्यापक के पद पर हुआ था चयन !

कानपुर। घाटमपुर में एक युवक ज्वाइंट लेटर हाथ में लेकर फांसी के फंदे पर झूल …