Breaking News

मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना …मैं इस धर्म में नहीं रह सकता, आप लोग मुझे जबरन…

 

माता-पिता को चिट्ठी लिख लापता हुआ किशोर
 
धर्म बदलकर सब कुछ पाया, पर मुझे खो दिया
 
धर्म बदलने से नाराज किशोर ने छोड़ दिया है घर
पुलिस तलाश रही, पर नहीं मिला कोई सुराग

कानपुर। मम्मी-पापा मुझे माफ कर देना। मैं इस धर्म में नहीं रह सकता। मुझे ये धर्म बिल्कुल अच्छा नहीं लगता। आप लोग मुझे जबरन चर्च में प्रेयर करने के लिए भेजते हैं। आप लोग ये सब क्यों कर रहे हैं। पता नहीं क्यूं मैं अच्छा महसूस नहीं कर पा रहा हूं, इसलिए मैं घर छोड़कर जा रहा हूं।

माता-पिता को यह मार्मिक चिट्ठी लिखकर लापता हुए सीसामऊ थाना क्षेत्र के किशोर को पुलिस तलाश रही है लेकिन फिलहाल उसका कोई सुराग नहीं मिला है। किशोर अपने माता-पिता के धर्म परिवर्तन से बेहद परेशान था। पुलिस अफसरों का कहना है कि लड़के का पता चलते ही आरोपियों पर एफआईआर दर्ज की जाएगी। सीसामऊ थानाक्षेत्र मं रहने वाले इस किशोर ने पत्र में लिखा है कि मम्मी पापा मुझे माफ कर देना। मैं इस धर्म में नहीं रह सकता और न ही रह पाऊंगा।

जिस धर्म में आप लोग हो। आप लोगों ने इस धर्म के बारे में पहले बताया ही नहीं। जब आप लोग धर्म बदल रहे थे,अगर पहले ही पता होता कि इस धर्म में आने के बाद इतना बंध जाऊंगा तो मैं कभी आपको इस धर्म में आने ही नहीं देता। लेकिन अब बदल लिया है तो क्या करूं। मुझे इस धर्म में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगता। इसलिए मैं घर छोड़कर जा रहा हूं और मुझे ढूंढना मत। मैं अब कभी नहीं मिलूंगा। आपने धर्म बदलकर सबकुछ तो पा लिया लेकिन मुझे खो दिया। अगर कोई पूछे तो बता देना कि वो अपने गांव चला गया है। मेरा भी मन नहीं कर रहा है। बहन शक्ति का ख्याल रखना और उसे अच्छे से पढ़ा लिखा देना, ताकि वौ कुछ बन जाए। मैं तो पढ़ ही नहीं पाया। परेशान मत होना और मुझे ढूंढना मत, लेकिन आप सबकी बहुत याद आएगी। आप लोगों को मेरी कसम है कि मुझे ढूंढने की कोशिश बिल्कुल भी मत करना।

Check Also

नए आपराधिक कानूनों के मद्देनजर चलाये प्रशिक्षण कार्यक्रम : योगी

लखनऊ (ईएमएस)। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जुलाई-2024 से लागू तीन नए आपराधिक कानूनों के प्रभावी …