प्रतापगढ़ । जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के लिए होने वाले मतदान के लिए सोमवार को शाम तक 110 मतदान केन्द्रों पर पोलिंग पार्टियां पहुंच गई। जिला निर्वाचन अधिकारी संजीव रंजन ने पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल राजकीय इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान कार्मिकों एवं सुरक्षा कर्मियों को निर्देशित किया कि अपने बूथों पर पहुॅचकर समस्त तैयारियॉ पूर्ण कर लें जिससे प्रातः 8 बजे से मतदान प्रारम्भ हो सके।
नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद का उप निर्वाचन के लिए मगंलवार को मतदान होना है। मतदान केन्द्रों पर सभी पोलिंग पार्टियॉ पहुॅच चुकी है। 110 मतदान स्थलों पर मगंलवार को प्रातः 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा। नगरीय निकाय उप निर्वाचन को सकुशल, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण संपन्न करने के लिए राजकीय इंटर कॉलेज प्रतापगढ़ से 110 पोलिंग पार्टियॉ सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट की निगरानी में सुरक्षा बलों की मौजूदगी के साथ रवाना हुई। जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन में कुल 111119 मतदाता 17 दिसम्बर को अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें जिनमें 58459 पुरूष मतदाता एवं 52660 महिला मतदाता सम्मिलित है।