Breaking News

लेखपाल मनीष अपहरण व हत्याकांड का खुलासा, दो आरोपित गिरफ्तार

बरेली । तहसील फरीदपुर में तैनात लेखपाल मनीष कश्यप के अपहरण व हत्याकांड का पुलिस ने सोमवार को खुलासा कर दिया। मनीष की हत्या के आरोप में पुलिस ने मुख्य साजिशकर्ता ओमवीर उर्फ ​​अवधेश व नन्हे को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही हत्या में प्रयुक्त मफलर, मृतक का कंकाल, कपड़े व अन्य सामान जब्त कर जांच के लिए भेज दिया है।

फरीदपुर थाना प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह ने पत्रकारों को बताया कि परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार लेखपाल मनीष कश्यप 27 नवम्बर को अपने कार्यालय से घर नहीं लौटे। अगले दिन परिजनों ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। प्रारम्भिक जांच के बाद मामला अपहरण का पाया गया। जिसके बाद पुलिस ने कई टीमें गठित कर मनीष की तलाश तेज कर दी। पुलिस ने रविवार को मुख्य आरोपित ओमवीर, नन्हे को गिरफ्तार कर लिया।

पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने मनीष कश्यप को धोखे से बुलाया था और उसे शराब पिलाकर काफी नशे में धुत कर दिया था। इसके बाद उन्होंने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी और शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे बरेली के मिर्जापुर गांव के पास नाले में फेंक दिया। इस काम के लिए आराेपिताें ने सूरज, और नेत्रपाल का भी सहयाेग लिया था। पुलिस दाेनाें आराेपिताें की तलाश में है।

Check Also

प्रतापगढ़ में नगर पालिका परिषद बेल्हा उपचुनाव में एक लख 11 हजार 119 मतदाता 110 मतदान केन्द्रों पर करेंगें मतदान

प्रतापगढ़ । जनपद में नगर पालिका परिषद बेल्हा के अध्यक्ष पद के उप निर्वाचन के …